newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप का चीन पर फिर फूटा गुस्सा, देखिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा

उन्होंने चीन को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि जैसे-जैसे कोरोना बढ़ेगा, चीन पर मेरा गुस्सा बढ़ता जाएगा। क्योंकि अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अभी महामारी नियंत्रण में नहीं है

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी को लेकर एक फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर गुस्सा फूटा पड़ा है। दुनियाभर में वायरस फैलने के लिए वह चीन को ही जिम्मेदार ठहराते आए है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ी बात कही है। इस कड़ी में उन्होंने चीन को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि जैसे-जैसे कोरोना बढ़ेगा, चीन पर मेरा गुस्सा बढ़ता जाएगा। क्योंकि अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अभी महामारी नियंत्रण में नहीं है

Donald Trump And Jinping

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘जैसा कि मैंने देखा कि महामारी ने दुनिया भर में अपना बदसूरत चेहरा दिखाया है, जिसमें अमेरिका को हुई भारी क्षति भी शामिल है। चीन पर मेरा गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मैं ये महसूस कर रहा हूं और लोग भी ये देखेंगे।’

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर सार्ववजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसी सावधानियां नहीं बरती गईं तो अमेरिका में रोजाना एक लाख नए मामले सामने आ सकते हैं।

US President Donald Trump

बता दें कि, अमेरिका में महामारी का रूप भयावह होते जा रहा है। कोविड-19 की वजह से अमेरिका में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस से 1,30,122 लोगों की मौत हो चुकी हैं।