Trump Declares US Presidency 2024 Run: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में फिर उतरेंगे डोनाल्ड ट्रंप, दावेदारी का एलान करते ही बाइडेन से हुई जुबानी जंग

ट्रंप की दावेदारी पर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तंज कसा। बाइडेन ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका को निराश किया है। वहीं, ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर आरोपों की जमकर बौछार की। बता दें कि हाल ही में अमेरिका में मध्यावधि चुनाव हुए थे। जिसमें ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को झटका लगा था।

Avatar Written by: November 16, 2022 9:43 am
donald trump and joe biden

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर देश के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। ट्रंप ने मंगलवार को इसका एलान किया। उन्होंने अमेरिका के चुनाव आयोग में अपनी उम्मीदवारी के आधिकारिक दस्तावेज जमा किए। ट्रंप की दावेदारी पर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तंज कसा। बाइडेन ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका को निराश किया है। वहीं, ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर आरोपों की जमकर बौछार की। बता दें कि हाल ही में अमेरिका में मध्यावधि चुनाव हुए थे। इन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने जोरदार झटका दिया था।

donald trump save america

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं एक बार फिर अमेरिका को पहले नंबर पर लेकर जाऊंगा। ट्रंप ने कहा कि दुनिया ने अमेरिका की महानता अभी देखी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा मूवमेंट अपवाद होगा। अमेरिका की वापसी अभी से शुरू हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनके नेतृत्व में अमेरिका महान और गौरवशाली देश था। उन्होंने कहा कि मेरे राष्ट्रपति रहते चीन भी अमेरिका का महत्व समझता था। उत्तर कोरिया ने मेरे कार्यकाल में मिसाइल परीक्षण भी बंद कर दिए थे। ट्रंप ने कहा कि अब हमारा देश पतन की ओर जा रहा है। हम एक विफल देश बन गए हैं।

trump

उन्होंने अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों और पड़ोसी देशों से ड्रग्स की तस्करी के मुद्दे पर भी बाइडेन को घेरा। बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद मेक्सिको से लगी सीमा पर कंक्रीट की दीवार बनाने का आदेश दिया था। ट्रंप का कहना था कि इस दीवार की वजह से अवैध प्रवासी और ड्रग्स तस्करों को अमेरिका में प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा। ट्रंप साल 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। 2020 में भी वो चुनाव लड़े थे, लेकिन जो बाइडेन ने हरा दिया था। ट्रंप को उम्मीद है कि 2024 में एक बार फिर वो राष्ट्रपति पद पर पहुंचेंगे।