चीन पर एक बार फिर हमलावर हुए ट्रंप कहा, कोरोनावायरस चीन की तरफ से दुनिया को ‘बेहद बुरा तोहफा’

चीन पर आरोप लगा कि उसने कोरोना से संक्रमित लोगों के सही आंकड़े और इसको लेकर सही जानकारी पूरी दुनिया से छिपाई। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर बड़ा हमला बोला है।

Avatar Written by: May 29, 2020 8:32 pm
Trump jinping

वॉशिंगटन। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस को लेकर दुनिया के तमाम देश चीन को शक की निगाह से देखकर रहे हैं। यहां तक कि कोरोना महामारी की शुरुआत में चीन पर आरोप लगा कि उसने कोरोना से संक्रमित लोगों के सही आंकड़े और इसको लेकर सही जानकारी पूरी दुनिया से छिपाई। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर बड़ा हमला बोला है।

Trump jinping

ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस चीन की तरफ से शेष दुनिया को दिया गया ‘बेहद बुरा तोहफा’ है। बता दें कि अमेरिका में कोविड-19 के कारण एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘चीन की तरफ से पूरी दुनिया को कोरोना वायरस एक बहुत ही खराब ‘उपहार’ है। यह ठीक नहीं है। कोरोना वायरस महामारी के कारण मौत का आंकड़ा अब एक लाख से अधिक हो गया है।’

Trump and china jinping

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में बुधवार तक कोरोना वायरस के कारण एक लाख लोगों की मौत हो गई जो दुनिया में सर्वाधिक है। इसके अलावा यहां संक्रमितों की संख्या भी दुनिया में सबसे ज्यादा है। ट्रंप ने कहा, ‘जिन लोगों की मौत हो गई उनके परिजन और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है और इन महान लोगों से मुझे प्यार था। भगवान आपके साथ हैं।’ कोरोना वायरस के चलते अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है और चीन के साथ उसके रिश्ते अब बेहद खराब दौर में पहुंच चुके हैं।

xi jinping

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियाई युद्ध के बाद अब तक जितने भी युद्ध हुए हैं उनमें अमेरिकी सैनिकों की मौत से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। इसने कहा कि 1968 की महामारी में लोगों के मरने की संख्या के बराबर यह संख्या है और उससे एक दशक पहले एक अन्य महामारी में एक लाख 16 हजार लोगों के मारे जाने के करीब यह आंकड़ा पहुंचता जा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 3 लाख 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 56 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।