newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Presidential Elections: अमेरिकी चुनाव में इंडिया पॉलिसी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी घोषणा, धर्म विरोधी एजेंडों से हिंदुओं को बचाने का किया वादा

US Presidential Elections: पूर्व राष्ट्रपति ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद वहां हिंदू, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, “मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। वहां अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं, जो अराजकता की स्थिति को दर्शाते हैं।”

नई दिल्ली। अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनावों से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदू अमेरिकियों के हितों की रक्षा करने की बात कही है। उन्होंने कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से हिंदू अमेरिकियों को बचाने का वादा किया है। ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने की इच्छा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम हिंदू अमेरिकियों को कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से भी बचाएंगे। हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। मेरे प्रशासन के तहत हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।”


बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा

पूर्व राष्ट्रपति ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद वहां हिंदू, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, “मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। वहां अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं, जो अराजकता की स्थिति को दर्शाते हैं।”

जो बाइडेन और कमला हैरिस पर निशाना

ट्रंप ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने अमेरिका और वैश्विक स्तर पर हिंदू समुदाय की अनदेखी की है। ट्रंप ने कहा, “यह मेरे कार्यकाल में कभी नहीं हुआ होता। कमला और जो बाइडेन ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इज़राइल से लेकर यूक्रेन तक असफल रहे हैं और देश के लिए डिजास्टर साबित हुए हैं। लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और शांति वापस लाएंगे।”

आर्थिक नीतियों पर भी साधा निशाना

ट्रंप ने आर्थिक नीतियों को लेकर भी कमला हैरिस की आलोचना की। उन्होंने कहा, “कमला हैरिस अधिक नियमों और ज्यादा टैक्सों के साथ आपके छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी। मेरे पिछले कार्यकाल में हमने टैक्स में कटौती, नियमों में ढील और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया था। हम इसे फिर से करेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।”

हिंदुओं को दी दिवाली की शुभकामनाएं

डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदू अमेरिकियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि यह रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा।”