newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप

बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र में आज सुबह 07:10 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। हालांकि इसके कारण नुकसान का पता नहीं चल पाया है।

नई दिल्ली। जहां पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है तो वहीं और भी कई तरह के प्राकृतिक आपदाओं ने मानव जीवन को हिलाकर रख दिया है। आपको बता दें कि एक तरफ जहां कोरोना के अलावा अम्फान, और निसर्ग जैसे तूफानों ने कोहराम की स्थिति पैदा कर दी वहीं इन सबके बीच में आए भूंकप हमेशा इंसान को चेतावनी देते रहते हैं।

Earthquake

बुधवार की सुबह बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र भूकंप आने से सनसनी मच गई। इसको लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि, बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र में आज सुबह 07:10 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। हालांकि इसके कारण नुकसान का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में विस्‍तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

earthquake

आपको बता दें कि इससे पहले राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में अप्रैल और मई माह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्‍ली में 15 मई,  12 अप्रैल और 13 अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इनकी तीव्रता बहुत अधिक नहीं थी। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 2.7 से 3.5 मापी गई थी।