POK Election: खूनी खेल के साथ पीओके में चुनाव, इमरान की पार्टी को भारी जीत, विपक्ष ने लगाया धांधली का आरोप

POK Election: विवादित पीओके को अपनी नाक का सवाल बनाकर इमरान खान और पाकिस्तान की चुनाव आयोग ने वहां चुनाव कराने की घोषणा तो कर दी लेकिन वहां चुनाव साफ सूथरा नहीं बल्कि खूनी हो गया। यहां चुनाव के दौरान जमकर धांधली हुई और फिर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ को यहां विजयी घोषित कर दिया गया।

Avatar Written by: July 26, 2021 9:30 pm
Imran Khan

कराची। पाकिस्तान में पीओके में विधानसभा चुनाव कराया गया। इस चुनाव में जमकर खूनी संघर्ष और गड़बड़ी की खबरें पाकिस्तान के कई चैनलों द्वारा दी गई। लेकिन भारत के विरोध के बाद भी इमरान खान सरकार ने इस चुनाव को कराने का फैसला लिया और अपनी पीठ थपथपाई। हालांकि इस चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ ने पीओके चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन इसको लेकर वहां के विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। विपक्ष तो इस पूरे मामले पर इमरान सरकार के खिलाफ भारत से भी मदद मांगने की भी बात कर रहा है।

Imran Khan

बता दें कि विवादित पीओके को अपनी नाक का सवाल बनाकर इमरान खान और पाकिस्तान की चुनाव आयोग ने वहां चुनाव कराने की घोषणा तो कर दी लेकिन वहां चुनाव साफ सूथरा नहीं बल्कि खूनी हो गया। यहां चुनाव के दौरान जमकर धांधली हुई और फिर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ को यहां विजयी घोषित कर दिया गया।

Imran Khan

चुनाव परिणाओं की मानें तो यहां पीटीआई ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) को 11 सीटों मिली है। जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को छह और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस (एमसी) और जम्मू-कश्मीर पीपल्स पार्टी (जेकेपीपी) को एक-एक सीट मिली है। ऐसे में साफ हो गया है कि यहां बिना किसी पार्टी के सहयोग के पीटीआई को बहुमत तो हासिल है और वह यहां आसानी से सरकार का भी गठन कर लेगी। लेकिन यह जीत खून के छीटों से सनी हुई है। हालांकि पहली बार पीटीआई को यह जीत हासिल हुई है। लेकिन बता दें कि यह परंपरा रही है कि जिस पार्टी की पाकिस्तान में सरकार रहती है उसी की पार्टी को जोर जबर्दस्ती यहां विजयी घोषित कर दी जाती है।

Imran Khan Pakistan

भारत इस पूरे सैन्य कब्जे वाले विवादित क्षेत्र पर इस तरह की हरकत को लेकर पाकिस्तान को कड़े शब्दों में फटकार लगा चुका है।