Elon Musk : बैन किए गए अकाउंट्स पर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने दी सफाई, Twitter की मॉडरेशन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं

Elon Musk : एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक ‘कंटेंट मॉडरेशन’ परिषद का गठन करेगा। उस परिषद की बैठक से पहले कंटेट (सामग्री) या अकाउंट बहाल करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।

Avatar Written by: October 29, 2022 11:49 am

सैन फ्रांसिस्को। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। ट्विटर के सौदे के बाद एलन मस्क ने कहा है कि नए ‘कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल’ की समीक्षा से पहले किसी भी प्रतिबंधित ट्विटर अकाउंट को बहाल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने नए ट्वीट में साफ तौर पर लिखा है कि अभी तक ट्विटर की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा ट्विटर के ने बॉस एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) परिषद का गठन करेगी और परिषद की मंजूरी के बाद ही सामग्री संबंधी या खाता बहाल किए जाने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।

आपको बता दें कि एलन मस्क की यह टिप्पणी ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा पूरा होने के एक दिन बाद सामने आई है। एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक ‘कंटेंट मॉडरेशन’ परिषद का गठन करेगा। उस परिषद की बैठक से पहले कंटेट (सामग्री) या अकाउंट बहाल करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साफतौर पर कहूं, तो हमने अभी तक ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। मस्क ने अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि “कंटेंट मॉडरेशन परिषद” कैसे काम करेगी

जब एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण किया तो उस वक्त उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ‘खुलकर जियो’ इसका संदेश देने के साथ ही लंबे समय से चर्चित इस अधिग्रहण को इन्होंने पूरा कर लिया। दुनिया के सर्वाधिक धनी व्यक्ति मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक लगातार कंपनी के कई बड़े कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। कंपनी के CEO पराग अग्रवाल को भी ट्विटर से निकाला गया है।