PM मोदी से फोन पर बात करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने हिंदी में किया ट्वीट, लिखा- नमस्ते, प्रिय साथी, प्रिय मित्र…

PM Modi Talks To French President: मैक्रों ने देर रात पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट कर धन्यवाद देते हुए लिखा, ”नमस्ते, प्रिय साथी, प्रिय मित्र। हमारी साझेदारी की अहमियत को पुख्ता करने के लिए आपका धन्यवाद। भारत और फ्रांस इंडो पैसिफिक को सहयोग और साझा मूल्यों का क्षेत्र बनाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। हम इस साझेदारी को आगे भी जारी रखेंगे।”

Avatar Written by: September 22, 2021 11:30 am
Macron and Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) से फोन पर बात की। दोनों के बीच अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति, मानव तस्करी, हिंद-प्रशांत महासागर, आतंकवाद व भारत फ्रांस के वर्तमान रिश्ते के बारे में विस्तार से बातचीत हुई। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। वहीं पीएम मोदी से फोन पर बातचीत करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्वीट किया। खास बात ये है कि इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

PM Narendra modi and Emmanuel Macron

फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या ट्वीट किया है?

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने देर रात पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट कर धन्यवाद देते हुए लिखा, ”नमस्ते, प्रिय साथी, प्रिय मित्र। हमारी साझेदारी की अहमियत को पुख्ता करने के लिए आपका धन्यवाद। भारत और फ्रांस इंडो पैसिफिक को सहयोग और साझा मूल्यों का क्षेत्र बनाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। हम इस साझेदारी को आगे भी जारी रखेंगे।”

PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की फोन पर बात

इससे पहले पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ बीच हुई बातचीत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ”दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और इस क्षेत्र में स्थिरता, सुरक्षा को बढ़ावा देने में भारत-फ्रांस साझेदारी द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की समीक्षा की। नेताओं ने भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की भावना से नियमित परामर्श जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।”