
तेहरान। इजरायल से जारी जंग में अमेरिका के भी कूदने के आसार देखते हुए ईरान में हड़कंप जैसी स्थिति है। नतीजे में ईरान की राजधानी तेहरान से लोग बाहर निकलने के लिए बेताब हैं। तेहरान में रहने वाले अपने परिवार और जरूरी सामान के साथ राजधानी से बाहर निकल रहे हैं। नतीजे में तेहरान से बाहर जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। इससे चारों तरफ जाम की स्थिति बन गई। ईरान और इजरायल की जंग को आज छठा दिन है। दोनों ही देश एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर जमकर हमले कर रहे हैं। इजरायल ने ईरान पर आरोप लगाया है कि इस्लामी देश उसके नागरिकों को निशाना बना रहा है। इजरायल का कहना है कि वो हर नागरिक की मौत का बदला लेगा।
VIDEO: Heavy traffic in Tehran as Iranians attempt to leave the capital amid the exchange of fire between Israel and Iran pic.twitter.com/BMx9tpIkYD
— AFP News Agency (@AFP) June 18, 2025
इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह सैयद अली खामनेई ने मंगलवार रात को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जंग शुरू हो चुकी है। इसके बाद ही ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर यानी आईआरजीसी ने दावा किया कि उसने फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइलों से इजरायल के तेल अवीव और अन्य जगहों को निशाना बनाया। ईरान की सेना ने ये दावा भी किया कि इजरायल एक भी हाइपरसोनिक मिसाइल को रोक नहीं सका। उसने दावा किया कि ईरान ने इजरायल के आसमान पर नियंत्रण कर लिया है। फतह-1 मिसाइलें आवाज से 5 गुना ज्यादा 6100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरती हैं। ईरान की तरफ से इजरायल को हाइपरसोनिक मिसाइलों से निशाना बनाने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- बिना शर्त सरेंडर कर दो। इसके साथ ही ट्रंप ने लिखा कि हमें पता है कि तुम्हारा तथाकथित सुप्रीम लीडर कहां छिपा है। हम अभी उसकी जान नहीं लेंगे।
एक तरफ ईरान ने इजरायल को हाइपरसोनिक मिसाइलों से निशाना बनाया, तो वहीं, इजरायल की सेना ने कहा कि तेहरान और आसपास की जगहों पर उसने हवाई हमले किए हैं। इजरायल की सेना ने कहा कि उसका इरादा ईरान की राजधानी तेहरान में सैन्य ढांचों को खत्म करना है। तेहरान में इजरायल के हमलों के बाद बड़े इलाके में आग के शोलों के साथ गहरा धुआं उठता दिखा। इजरायल ने साफ कहा है कि वो किसी सूरत में ईरान पर हमला बंद नहीं करने वाला। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने आरोप लगाया है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि इजरायल के साथ ही पूरी दुनिया को खतरा है। नेतनयाहू ने पहले ये आरोप भी लगाया कि ईरान उनकी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करना चाहता है।
Tehran sometime ago after fresh Israeli Airstrikes in Iran. pic.twitter.com/msijDpG8eP
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 17, 2025