दुनिया
Peru: ‘खोलीं आंखें, आ रहा था पसीना’…अंतिम संस्कार पर ज़िंदा हो गई महिला, फिर जो हुआ वो…
Peru: 1998 में एक शोध किया गया था जिसमें करीब 175 मामले ऐसे पाए गए जहां ब्रेन तो डेड हो चुका था लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा समय तक शरीर में गतिविधियां देखने को मिली हैं। कई बार मौत के बाद भी पलकों में मूवमेंट देखने को भी मिलते हैं। हालांकि ऐसे मामले बहुत कम बार ही दिखाई देते हैं।

नई दिल्ली। मौत…एक ऐसा कड़वा सच है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। हर किसी को एक न एक दिन मौत की नींद सोना पड़ता है। कई बार ये मौत दर्दनाक होती है। हालांकि ऐसे भी कई मामले सामने आ चुके हैं जब मरने के बाद किसी इंसान को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा हो और वो जिंदा हो जाए। कुछ ऐसा ही मामला पेरू से सामने आया है जहां एक महिला अपने अंतिम संस्कार के वक्त जिंदा हो गई।
बताया जा रहा है कि 36 साल की रोसा इसाबेल सेस्पेडेस कैलाका (Rosa Isabel Céspedes Callaca) का एक भयानक कार एक्सिडेंट का हुआ था। 25 अप्रैल को अस्पताल में रोसा इसाबेल को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर बताया गया कि हादसे में रोसा इसाबेल सिर के बल जमीन पर गिरीं और उनके दिमाग में गंभीर चोट भी आई थी।
‘खोलीं आंखें, आ रहा था पसीना’
बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं। तभी उन्हें एक खुले ताबूत में कब्रिस्तान ले जाया गया। इस दौरान जब परिवार के किसी सदस्य की उन पर नजर गई तो देखा कि रोसा इसाबेल ने अपनी आंखें खोलीं हुई है और उसे पसीना आ रहा था। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत कब्रिस्तान के प्रबंधक ने तुरंत पुलिस को फोन किया।
दोबारा हुई रोसा इसाबेल की मौत
जब रोसा इसाबेल को कॉफिन में ही तुरंत अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने कहा कि जीवन के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद रोसा इसाबेल का ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर किया गया लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर उसे दूसरी बार मृत घोषित कर दिया गया और ये आखिरी बार था।
Woman “Wakes Up” At Her Own Funeral – So What Happened?https://t.co/uvXPRtxVQF pic.twitter.com/A6VtyddBgK
— IFLScience (@IFLScience) June 3, 2022
ये हो सकते हैं जिंदा होने के कारण
1998 में एक शोध किया गया था जिसमें करीब 175 मामले ऐसे पाए गए जहां ब्रेन तो डेड हो चुका था लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा समय तक शरीर में गतिविधियां देखने को मिली हैं। कई बार मौत के बाद भी पलकों में मूवमेंट देखने को भी मिलते हैं। हालांकि ऐसे मामले बहुत कम बार ही दिखाई देते हैं। खैर वजह जो भी रही हो लेकिन जिस तरह से अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच कॉफिन में रोसा इसाबेल जिंदा हुई वो काफी हैरानी भरा दृश्य रहा होगा।