newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Fidayeen Attack: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती बम धमाका, 13 सैनिकों के मरने और दर्जनों के घायल होने की खबर

Pakistan Fidayeen Attack: वैसे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी लगातार सेना के जवानों को निशाना बनाता रहता है। वजीरिस्तान में हाल के दिनों में ये आतंकी हमले की बड़ी वारदात है। टीटीपी के आतंकियों पर पाकिस्तान की सेना का बस भी नहीं चल पा रहा। इस इलाके में पाकिस्तान की सेना ने बड़ी तादाद में सैनिकों को तैनात कर रखा है। बलूच विद्रोही भी पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाते हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आतंकवाद को इतना पाला-पोसा कि अब वही उसके लिए जी का जंजाल बनता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती बम धमाके में 13 सैनिकों की जान गई है। उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए इस आतंकी हमले में पाकिस्तान सेना के और जवानों के अलावा आम लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों में तमाम की हालत गंभीर है। इससे मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

death

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी वजीरिस्तान के खड्डी इलाके में शनिवार की सुबह सेना की बम निरोधक इकाई के एमआरएपी वाहन पर बम से लदे वाहन से हमला किया गया। ये वाहन आतंकियों की बिछाई लैंडमाइन के विस्फोट को झेल सकता है, लेकिन आत्मघाती वाहन बम हमले से इसे बहुत नुकसान पहुंचा। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इससे पाकिस्तान सेना के 13 जवान मौके पर ही जान गंवा बैठे। खबरों के मुताबिक इस आत्मघाती बम हमले में पाकिस्तान की सेना के 10 जवान और 19 आम लोग घायल भी हुए हैं। आतंकी गुट उसूद अल-हरब के उप गुट हफिज गुल बहादुर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

उत्तरी वजीरिस्तान में पहले भी ऐसे ही फिदायीन बम धमाकों में लोगों की जान जाती रही है।

 

वैसे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी लगातार सेना के जवानों को निशाना बनाता रहता है। वजीरिस्तान में हाल के दिनों में ये आतंकी हमले की बड़ी वारदात है। टीटीपी के आतंकियों पर पाकिस्तान की सेना का बस भी नहीं चल पा रहा। इस इलाके में पाकिस्तान की सेना ने बड़ी तादाद में सैनिकों को तैनात कर रखा है। वहीं, बलूचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष कर रहा बीएलओ भी पाकिस्तान सेना के जवानों पर लगातार हमले करता रहा है। यहां तक कि बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को भी बीते दिनों अगवा कर 200 सैनिकों को मारने का दावा भी किया था।