newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इजराइल में कोरोना का कहर, 79 वर्षीय पूर्व रब्बी प्रमुख का हुआ निधन

कोविड-19 संक्रमण के चलते इजराइल के पूर्व रब्बी प्रमुख एलियाहू बख्शी-डोरोन का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

यरूशलेम। कोविड-19 संक्रमण के चलते इजराइल के पूर्व रब्बी प्रमुख एलियाहू बख्शी-डोरोन का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। यहां के शाआरे जेडेक मेडिकल सेंटर ने इस बात की जानकारी दी। यहूदी धर्म में रब्बी एक आध्यात्मिक या धार्मिक शिक्षक को कहा जाता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अस्पताल के हवाले से कहा, “कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद कुछ दिनों पहले ही रब्बी को यहां भर्ती कराया गया था। उनकी हालत रविवार शाम को अचानक बिगड़ी और उनका निधन हो गया।”

Jammu Kashmir Corona icon

अस्पताल ने आगे कहा कि वह अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। बख्शी-डोरोन साल 1993 और 2003 के बीच इजराइल के सेपहार्डिक चीफ रब्बी के रूप में कार्यरत रहे।

इजराइल में दो मुख्य रब्बी एक साथ अपनी सेवाएं देते है। इनमें से एक मुख्य रूप से इस्लामी देशों से इजराइल आए सेपहार्डिक यहूदी समुदायों के रब्बी होते हैं, जबकि दूसरे यूरोप में पैदा हुए ऐशकेनजी समुदायों से संबंध रखते हैं। गौरतलब है कि इजरायल में महामारी के चलते मौत का आंकड़ा 104 हो गया है, जबकि कुल 11,145 लोगो में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।