
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे हुए है। जहां आज पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस यानी बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। भारत के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक क्षण भी होने वाला है। भारत के सेना के अंगों की टुकड़ियां बैस्टिल डे परेड में हिस्सा ले रही है। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने कल भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया। इसके बाद वो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के संग राष्ट्रीय भोज में शामिल होने के लिए पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे। वहीं पीएम मोदी के फ्रांस दौरे को राष्ट्रपति मैक्रों बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे है। इसकी बानगी उनके इस ट्वीट में नजर आती है।
A rendezvous with a close friend.
PM @narendramodi warmly received by President @EmmanuelMacron for a private dinner at the historic Élysée Palace.
An occasion for the two leaders to further strengthen their bonds of friendship and to cherish the deep-rooted ??-?? ties. pic.twitter.com/FsgrTWaQ33
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) July 13, 2023
दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने एक ट्वीट किया है। खास बात ये है कि उन्होंने ये ट्वीट हिंदी भाषा में किया। साथ ही ट्वीट में पीएम मोदी को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। राष्ट्रपति मैक्रों ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं। आगे उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, पैरिस में हार्दिक स्वागत!
भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं।
प्रिय @NarendraModi, पैरिस में हार्दिक स्वागत! pic.twitter.com/sUoSmdfnw8
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 14, 2023
बता दें कि फ्रांस दौरे पर गए पीएम मोदी भारत के लिए एक और ऐतिहासिक क्षण लेकर आए है। दरअसल पीएम मोदी को फ्रांस ने अपने सबसे सर्वोच्च सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है। इस सम्मान को बना वाले वो पहले प्रधानमंत्री हैं। हालांकि इससे पहले भारत की तरफ से ग्रांड क्रॉस ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित होने वाले पीएम मोदी तीसरे भारतीय हैं।
इससे पहले ग्रांड क्रॉस ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से दो और भारतीय को सम्मानित किया जा चुका है। इसके पहले मिस्त्र दौरे पर पीएम मोदी को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फ्रांस से मिला सम्मान पीएम मोदी को दिया गया 14वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जिसके दुनियाभर के अलग-अलग देशों मे पीएम मोदी को सम्मानित किया है।
It is with great humility that I accept the Grand Cross of the Legion of Honor. This is an honour for the 140 crore people of India. I thank President @EmmanuelMacron, the French Government and people for this gesture. It shows their deep affection towards India and resolve for… pic.twitter.com/Nw7V1JVgpb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023