
नई दिल्ली। पिछले 32 सालों से दुनिया के लिए आतंक का पर्याय बना आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्लाह आखिरकार इजरायल के हमले में मारा गया। इजरायली सेना ने इस बात की पुष्टि की है। इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से यह भी बताया है कि हमले में हसन नसरल्लाह के साथ उसकी बेटी जैनब और हिजबुल कमांडर अली कराकी की भी मौत हो गई है। इजरायली सेना कुछ समय से लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रही है। लेबनान की राजधानी बेरुत में शुक्रवार देर रात को इजरायल की ओर से बड़ी एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था। इजरायल सेना ने इस ऑपरेशन को न्यू ऑर्डर का नाम दिया है।
Hassan Nasrallah will no longer be able to terrorize the world.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
इजरायल सेना द्वारा किए गए इस हमले के बाद से ही हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का कुछ पता नहीं चल रहा था। आंशका जताई जा रही थी कि नसरल्लाह इस हमले में मारा गया, हालांकि मीडिया में ऐसी खबरें भी चल रही थीं कि नसरल्लाह इजरायल के हमलों से बचकर भाग गया है। अब इजरायल डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने की खबर पर मोहर लगा दी है। हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इजरायली सेना की ओर से चेतावनी भरे लहजे में कहा गया, जो इजरायल को धमकाएगा, उसे अंजाम तक पहुंचना ही पड़ेगा, हमें अच्छी तरह पता है उस तक कैसे पहुंचना है। ये हमारी क्षमता का अंत नहीं है।
📸📹 Today’s images of the area where the Israeli attack took place in Beirut, Lebanon yesterday pic.twitter.com/JJHAoz0ooW
— Mete Sohtaoğlu (@metesohtaoglu) September 28, 2024
इजरायल की सेना ने बेरूत के दाहिया में स्थित हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर 60 बंकर रॉकेट दागे। इस दौरान इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। यह हमला उस समय किया जब हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह अपने प्रमुख लोगों के साथ वहां मौजूद था। इजरायली सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह मुख्यालय में हमले के बाद कोई भी जिंदा नहीं बचा है। नसरल्लाह की बेटी का शव भी बरामद कर लिया गया है।