क्या आपने देखा Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार का टीजर, IONIQ 5 की लुक शानदार, जल्द होगी लॉन्‍च

हुंडई मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 की पहली झलक दिखाई। कंपनी ने अपनी कार का टीजर लॉन्च किया। ये कार फरवरी में एक वर्चुअल प्रीमियर इवेंट द्वारा पेश की जाएगी। IONIQ 5 कार पहली ऐसी कार होगी जो हुंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक-ग्‍लोबल मॉड्यूलर प्‍लेटफॉर्म (E-GMP) पर बना है।

Avatar Written by: January 16, 2021 5:39 pm
hyundai IONIQ 5

नई दिल्ली। हुंडई मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 की पहली झलक दिखाई। कंपनी ने अपनी कार का टीजर लॉन्च किया। ये कार फरवरी में एक वर्चुअल प्रीमियर इवेंट द्वारा पेश की जाएगी। IONIQ 5 कार पहली ऐसी कार होगी जो हुंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक-ग्‍लोबल मॉड्यूलर प्‍लेटफॉर्म (E-GMP) पर बना है।

hyundai IONIQ 5

ये कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलने वाली बैटरी के साथ आएगी। बैटरी अल्‍ट्रा-फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी से लैस होगी। बैटरी 18 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। ये कार एक मिडसाइज क्रॉसओवर वाहन है।

कंपनी ने कार का पहले लुक शेयर किया। जिसमें कंपनी ने लिखा, IONIQ5 का पहला लुक देखें, IONIQ EV लाइन-अप में पहला मॉडल। भविष्य की ओर हमारी यात्रा का अनुसरण करें जहां आप वास्तव में प्रभारी हो सकते हैं।”