newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान ने कश्मीर पर अब चला नया दांव, लेकिन POK में पहले ही हो रहा जबरदस्त विरोध

Pakistan: इमरान खान ने विपक्ष के उन दावों को गलत बताया कि पाकिस्तान की सरकार पीओके को देश का हिस्सा बनाने की तैयारी कर रही है। ये दावा पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज ने 18 जुलाई को पीओके मे जनसभा करते हुए किया था।

मुजफ्फराबाद। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने फिर कश्मीर का राग अलापा है। इस बार सिर्फ राग ही नहीं अलापा, बल्कि एक नया दांव भी चला है। हालांकि, उनका ये दांव किसी काम नहीं आने वाला क्योंकि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK में पहले ही इमरान और उनकी पार्टी का जबरदस्त विरोध हो रहा है। पाकिस्तान दिखावे के लिए अधिकृत कश्मीर में चुनाव कराता है। इस बार भी 25 जुलाई को चुनाव होने हैं। इससे पहले इमरान खान शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करने तरार खाल इलाके में गए थे। वहां इमरान खान ने घोषित नीति से अलग हटकर नया दांव चला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार कश्मीर के लोगों को यह फैसला लेने देगी कि वे पाकिस्तान का हिस्सा बनना चाहते हैं या अलग आजाद मुल्क बनाना चाहते हैं।

Imran Khan
इमरान खान ने विपक्ष के उन दावों को गलत बताया कि पाकिस्तान की सरकार पीओके को देश का हिस्सा बनाने की तैयारी कर रही है। ये दावा पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज ने 18 जुलाई को पीओके मे जनसभा करते हुए किया था। इमरान ने कहा कि वो दिन जरूर आएगा, जब कश्मीर के लोगों को अपने भविष्य का फैसला करने की मंजूरी मिलेगी।

इमरान ने दरअसल ये दांव इस वजह से चला है क्योंकि पीओके में उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के खिलाफ लगातार आवाजें उठ रही हैं। सरकारी दमन के खिलाफ वहां आए दिन लोग बड़ी तादाद में सड़कों पर प्रदर्शन करते हैं। तमाम ऐसे मामले भी हो चुके हैं, जब लोग चुपचाप एलओसी पारकर पीओके से जम्मू-कश्मीर आ गए और भारत सरकार से नागरिकता देने की अपील की।

Imran Khan

भारत पहले ही साफ कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है और हर हाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के इलाके को मुक्त कराया जाएगा। 1948 में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर हमला किया था और केंद्र की तत्कालीन सरकार के संयुक्त राष्ट्र में जाने की वजह से एक बड़े इलाके पर पाकिस्तान का कब्जा तभी से बना हुआ है।