Pakistan: विपक्ष को संसद में मात दी, लेकिन इमरान खान ने खुद भी गंवाया पाक के PM का पद, यूजर्स बोले- अब कटोरा…

पाकिस्तान के कैबिनेट डिविजन ने रविवार रात को आदेश जारी कर साफ कर दिया कि इमरान खान अब पाकिस्तान के पीएम नहीं रहे। सरकारी आदेश में संविधान के अनुच्छेद 58(1) और 48(1) के हवाले से ये कदम उठाए जाने की बात कही गई है।

Avatar Written by: April 4, 2022 6:53 am
imran khan

इस्लामाबाद। संविधान के अनुच्छेद 5 को आधार बनाकर इमरान खान ने पाकिस्तान में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को तो नेशनल असेंबली में खारिज करवा दिया, लेकिन खुद भी पीएम का पद गंवा बैठे हैं। पाकिस्तान के कैबिनेट डिविजन ने रविवार रात को आदेश जारी कर साफ कर दिया कि इमरान खान अब पाकिस्तान के पीएम नहीं रहे। सरकारी आदेश में संविधान के अनुच्छेद 58(1) और 48(1) के हवाले से ये कदम उठाए जाने की बात कही गई है। यानी साफ है कि इमरान खान की जगह अब पाकिस्तान की नौकरशाही ही देश का कामकाज संभाल रही है। वहीं, इमरान पर अब एक और तलवार कोर्ट की भी लटक रही है। इन सारे सियासी खेल के बीच ट्विटर यूजर्स भी इमरान से मजे ले रहे हैं।

IMRAN KHAN

ट्विटर यूजर्स ने इमरान के बारे में क्या कहा है, ये हम आपको बाद में बताएंगे। पहले जान लेते हैं कि इमरान पर अब कोर्ट की तलवार कैसे लटकी है। दरअसल, जिस तरह इमरान सरकार के पक्ष में संविधान के अनुच्छेद 5 को लागू करते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया गया और फिर संसद भंग की गई, उसे पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने इस पर इमरान खान, संसद और राष्ट्रपति के आदेशों को अपने फैसले तक कोर्ट के तहत ले लिया है। साथ ही इमरान खान के बारे में कोर्ट ये भी फैसला करेगा कि उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 6 का उल्लंघन किया है या नहीं। अनुच्छेद 6 के तहत अगर इमरान पर राजद्रोह का आरोप साबित होता है, तो उनको कोर्ट मौत की सजा तक सुना सकता है।

उधर, ट्विटर यूजर्स इस पूरे मसले और इमरान खान पर तंज कस रहे हैं। पीएम पद से इमरान के हटाए जाने की खबर सामने आते ही यूजर्स ने जमकर मजे लेने शुरू किए। आप भी देखिए, लोगों ने किस तरह से इस मामले में चुटकियां ली हैं…