चीन ने डराने के लिए लगाई लॉन्चर की फोटो मगर Zoom करके देखा तो हंस-हंसकर कुर्सी से गिर पड़े लोग

India-China Standoff: भारत और चीन (India and China) के बीच पिछले कई महीनों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगातार तनाव बना हुआ है। इतना ही नहीं कोरोना काल (Corona era) में भी चीन नापाक साजिशों को अंजाम देने में लगा हुआ है।

Avatar Written by: October 2, 2020 3:31 pm

नई दिल्ली। भारत और चीन (India and China) के बीच पिछले कई महीनों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगातार तनाव बना हुआ है। इतना ही नहीं कोरोना काल (Corona era) में भी चीन नापाक साजिशों को अंजाम देने में लगा हुआ है। इसी क्रम में भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध के लिए सोशल मीडिया में हर रोज नए-नए पोस्‍ट कर रहा है, लेकिन इस बार भारत के खिलाफ चीन के दुष्‍प्रचार की पोल खुल गई है।

india china ind china

दरअसल चीन ने डराने के लिए मिसाइल लॉन्‍चर के आकार के गुब्‍बारे को पेंट करके उसमें हवा भर दी। लेकिन हद तो तब हो गई जब चीन के प्रोपेगैंडा फैलाने वाले तंत्र ने इसे मिसाइल लॉन्‍चर बताकर शेयर करना शुरू कर दिया। हालांकि एक गड़बड़ी से उनके इस दावे की पोल खुल गई और अब उनकी जमकर किरकिरी हो रही है।

चीन की सेना पीएलए ने जिस गुब्‍बारे को रॉकेट लॉन्‍चर की शक्‍ल दिया था, वह एक जगह से प‍िचका हुआ था। चीन के दुष्‍प्रचार तंत्र को जब यह अहसास हुआ तो उन्‍होंने इस फोटो को हटा लिया। अब सोशल मीडिया में चीन की जमकर किरकिरी हो रही है। दरअसल, युद्ध में अपने शत्रु देश को धोखा देने के लिए दुनिया के कई देश नकली हथियार तैनात करते हैं।


चीन की इस चाल का शिकार खुद उसी का तंत्र हो गया। हालांकि ये पहला मौका नहीं जब चीन की नापाक हरकतों की हवा निकल गई हो। इससे पहले सोशल मीडिया में वायरल चीनी टैंक के वीडियो को लेकर ड्रैगन की जमकर किरकिरी हुई थी। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो में दिखाई दे रहा था कि उसका एक amphibious टैंक जो पानी के अंदर और बाहर, दोनों जगह फंक्शन कर सकता है, वह खुद ही डूब जाता है।

कहा जाता है कि पानी के रास्ते ही चीन ताइवान को निशाना बनाने की फिराक में है। ऐसे में इस वीडियो ने उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया।

Latest