जेनेवा। भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर फटकार लगाई है। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था। इस पर भारत ने पाकिस्तान पर पलटवार किया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने कहा कि दुखद है कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि कश्मीर के मसले पर धड़ल्ले से झूठ फैला रहे हैं। क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय नियमों का माखौल उड़ा रहा है। भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य और अभिन्न अंग है और रहेगा।
भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को पाखंडी और अक्षम देश बताया। उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न, मानवाधिकार के हनन और लोकतांत्रिक मूल्यों के पतन की तरफ अंगुली उठाई। क्षितिज त्यागी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकियों को पाकिस्तान में पनाह दी जाती है। भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान किसी को उपदेश देने की हालत में नहीं है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान को हम पर ध्यान देने की जगह अपने लोगों पर ध्यान देने की जरूरत है। क्षितिज त्यागी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का वक्त एक असफल राष्ट्र बर्बाद कर रहा है। भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान खुद अस्थिर है। जबकि, भारत लोकतंत्र, विकास और अपने नागरिकों का सम्मान सुनिश्चित कर रहा है।
Geneva: At the 7th Meeting – 58th Session of Human Rights Council, Indian Diplomat Kshitij Tyagi says, “… It is regrettable to see Pakistan’s leaders and delegates continuing to spread falsehoods handed down by its military terrorist complex. Pakistan is making a mockery of the… https://t.co/vXdDhM9SVd pic.twitter.com/o4e6EPJYNC
— ANI (@ANI) February 26, 2025
भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान को भारत से कुछ सीखना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के बारे में क्षितिज त्यागी ने कहा कि वहां दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद रहा और क्षेत्र प्रभावित हुआ। अब भारत सरकार वहां, अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति कर रही है। ताकि वहां हालात सामान्य रहे। ये अपने आप में बहुत कुछ कहता है। दरअसल, पाकिस्तान को सोते-जागते सिर्फ कश्मीर दिखता है। जबकि, इसी कश्मीर के मुद्दे पर वो लगातार युद्धों में भारत के हाथ मार खाता रहा है। पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बिरादरी भी उसके प्रपंच को पहचान चुकी है। पाकिस्तान के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि वो आतंकवाद का पोषण करता है। इस मसले पर एफएटीएफ ने पाकिस्तान को लंबे समय तक ग्रे लिस्ट में भी रखा था।