newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: ब्रिटेन में भारतीय मूल के हरि शुक्ला ने मारी बाजी, बनाया ये विश्व रिकॉर्ड

covid-19 vaccine: पूरी दुनिया इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से जूझ रही हैं। जहां विश्व में 6.76 करोड़ लोग वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चपेट में आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से 64.35 फीसदी यानी 4.35 करोड लोग मुक्त हो गए है जबकि 15.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से जूझ रही हैं। जहां विश्व में 6.76 करोड़ लोग वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चपेट में आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से 64.35 फीसदी यानी 4.35 करोड लोग मुक्त हो गए है जबकि 15.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सबकी नजरें कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) पर टिकी हुई है। कोरोना की वैक्सीन को लेकर कई देशों से खुशखबरी भी सामने आ रही है। इन सबके बीच ब्रिटेन में भारतीय मूल के 87 साल के हरि शुक्ला (Hari Shukla) के अपने नाम एक रिकॉर्ड बनाया है। महामारी से बचाव के लिए आया टीका हासिल करने वाले वह पहले शख्‍स होंगे। आपको बता दें कि ब्रिटेन में आज से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इसी के तहत हरि शुक्ला को कोरोना का टीका दिया जाएगा।

हरि शुक्ला को न्यूकैसल में एक अस्पताल में ‘फाइजर/बायोनटेक’ (Pfizer/BioNTech) की ओर से विकसित टीका लगाया जाएगा। शुक्‍ला की इस पहल का स्‍वागत करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने मंगलवार को ‘वैक्‍सीन डे या V-Day’ का नाम दिया। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में मंगलवार से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हो रही है।

coronavirus

वहीं इस मौके पर भारतवंशी हरी शुक्ला ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अंतत: हम इस वैश्विक महामारी के अंत की ओर बढ़ रहे हैं और मैं खुश हूं कि टीका लगवा कर, मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है और मदद के लिए जो हो सकेगा वह मैं करूंगा।’

Pfizer

बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना के खिलाफ Pfizer/BioNTech वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया था, जिसमें ब्रिटेन के नियामक दवाओं और हेल्थकेयर उत्पादों नियामक एजेंसी (MHRA) ने अपने आपातकालीन उपयोग के लिए एक अस्थायी अनुमति प्रदान की है।