
तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच जमकर जंग हो रही है। इजरायल जहां ईरान के सैन्य व अन्य ठिकानों पर जोरदार बमबारी कर रहा है वहीं, ईरान भी इजरायल के ठिकानों पर मिसाइलों की बरसात जारी रखे हुए है। इस जंग में दोनों देशों को मिलाकर सैकड़ों लोगों की जान गई है और हजार से ज्यादा घायल हैं। इजरायल ने साफ कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम बंद करने तक वो हमले जारी रखेगा। ईरान ने कहा है कि वो इजरायल के हमले का मुंहतोड़ जवाब देना जारी रखने वाला है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक कागज चर्चा में आया है। बताया जा रहा है कि ईरान की एक महिला ने इस कागज के जरिए इजरायल से गुहार लगाई है।
सोशल मीडिया में जो फोटो वायरल हुई है, उसमें इजरायल से गुहार लगाई गई है कि वो ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई, उनके बेटे मुज्तबा खामनेई और ईरान के सरकारी टीवी और रेडियो को निशाना बनाए। एक महिला के हाथ ने ये कागज पकड़ रखा है। माना जा रहा है कि ईरान में इस्लामी शासन के नियम-कायदों से परेशान महिला ने इजरायल से खामनेई, उनके बेटे और सरकारी प्रचार माध्यमों पर हमले की गुजारिश की है। बता दें कि ईरान में बीते साल हिजाब के खिलाफ तमाम महिलाओं ने आंदोलन भी किया था। इस दौरान एक युवती की इस्लामी पुलिस हिरासत में मौत भी हुई थी। हालांकि, ईरान सरकार के सख्त रुख से महिलाओं का आंदोलन थम गया था।
ईरान में कठोर इस्लामी नियम यानी शरिया लागू है। महिलाओं को हिजाब और पर्दे में रहना होता है। जबकि, ईरान में शाह रजा पहलवी के शासन के दौरान महिलाओं को स्वच्छंदता मिली हुई थी। उनको हिजाब और पर्दे में भी नहीं रहना पड़ता था। ईरान में सरकार ने इस्लामी नियम-कायदों का पालन कराने के लिए अलग से पुलिस भी रखी हुई है। इस इस्लामी पुलिस पर लोगों और खासकर महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगता रहा है। ऐसे में ईरान की सरकार के खिलाफ तमाम लोगों में गुस्सा है। हालांकि, सरकार की सख्ती की वजह से वे सार्वजनिक तौर पर इसका इजहार नहीं कर पाते।