ISIS Chief Killed: आतंकी संगठन ISIS का चीफ अबु हसन-अल हाशमी मारा गया, जानिए किसने संभाली कमान

अल कुरैशी के मारे जाने के बाद अल हाशमी ने आईएसआईएस के चीफ का पद संभाला था, लेकिन साल बीतने से पहले ही उसे भी मार गिराया गया है। इराक में सबसे पहले आईएसआईएस का प्रभाव था। फिर सीरिया में उसने अपना जाल मजबूत किया था। दोनों ही जगहों से अब उसके पैर उखड़ चुके हैं।

Avatar Written by: December 1, 2022 7:09 am
isis chief abu hasan al hashimi

बगदाद। दुनियाभर में कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस ISIS का सरगना अबु हसन अल-हाशमी मारा गया है। आईएसआईएस ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी है। संगठन के मुताबिक दुश्मनों से लड़ते हुए अल-हाशमी मारा गया। दुश्मन कौन था और कब उसकी मौत हुई, इस बारे में आईएसआईएस की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है। संगठन ने नए प्रमुख के नाम का भी एलान कर दिया है। ऑडियो मैसेज जारी कर आईएसआईएस ने बताया है कि अब अबु अल-हुसैन अल-कुरैशी चीफ का पद संभाल रहा है। आईएसआईएस का पहला चीफ अबु उमर अल-बगदादी था। उसकी मौत के बाद से लगातार इस संगठन के हर एक चीफ को मार गिराया जाता रहा है।

isis 2

आईएसआईएस काफी खतरनाक संगठन है। ये यजिदियों को गुलाम बनाता रहा है। यजिदी लड़कियों से रेप करना, उनको बेचने का काम करता रहा है। साथ ही दुश्मनों को जिंदा जलाकर मारने की वजह से भी कुख्यात है। आईएसआईएस की शाखाएं अफ्रीका, अरब और यहां तक कि भारत के लिए भी हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां हमेशा इसकी गतिविधियों पर नजर रखती हैं। माना ये जा रहा है कि आईएसआईएस के नए चीफ अबु अल हुसैन अल-कुरैशी को भी जल्दी ही जहन्नुम पहुंचा दिया जाएगा। इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने ड्रोन से हमला कर आईएसआईएस के तब के चीफ अबु इब्राहिम अल-कुरैशी को भी मार गिराया था।

isis 1

अल कुरैशी के मारे जाने के बाद अल हाशमी ने आईएसआईएस के चीफ का पद संभाला था, लेकिन साल बीतने से पहले ही उसे भी मार गिराया गया है। इराक में सबसे पहले आईएसआईएस का प्रभाव था। फिर सीरिया में उसने अपना जाल मजबूत किया था। दोनों ही जगहों से अब उसके पैर उखड़ चुके हैं। इराक में अमेरिका, तो सीरिया में रूस ने सैन्य कार्रवाई कर आईएसआईएस की कमर तोड़ दी थी। अब भी इसके आतंकी यदा-कदा हमले करते रहते हैं। उसकी दहशत भी दुनिया में है, लेकिन हर बार उसके चीफ के मारे जाने से आईएसआईएस को झटके लगते रहते हैं।