newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बेरूत में इजरायल के विमानों ने भरी बेहद नीचे उड़ान, लोगों ने देखीं आसमान में मिसाइलें

Israeli Jets: हालांकि इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि, आखिर ये हमले किसे निशाना बनाकर किए गए या इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं।

नई दिल्ली। लेबनान के कुछ हिस्सों में इजरायल के विमान उड़ान भरते देखे गए हैं। शुक्रवार को बड़े तड़के इजरायल के विमान उड़ान भरते समय काफी नीचे तक आ गए थे। ऐसे में ऐसी हालत देख लोगों में घबराहट देखने को मिली। अफरा-तफरी माहौल के बीच कुछ लोगों ने बेरूत में आसमान में मिसाइलें देखने की बात भी कही हैं। बता दें कि इस घटना के कुछ समय बाद ही सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने जानकारी दी कि मध्य सीरिया स्थित मस्यफ शहर में धमाके हुए हैं।

india china

गौरतलब है कि सीरिया के अन्य मीडिया संगठनों ने कहा कि हमा प्रांत के पास इज़राइल के हमले के खिलाफ सीरिया के हवाई सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि, आखिर ये हमले किसे निशाना बनाकर किए गए या इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं। इज़राइली विमान लेबनान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते रहते हैं और अक्सर लेबनान क्षेत्र से सीरिया के अंदर हमले भी करते हैं।

Ghaznavi Missile

क्रिसमस के दिन किए गए इन हमलों से बेरूत के निवासी काफी घबरा गए। इज़राइल की ओर से शुक्रवार की इस घटना या सीरिया पर कथित हमलों के संबंध में तत्काल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।