newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

S Jaishankar: जयशंकर ने पाक पत्रकार को पढ़ाया अच्छे कर्मों का पाठ, गलत सवाल पूछने पर लगा दी सबके सामने क्लास, देखें वीडियो

S Jaishankar: एस. जयशंकर ने सवाल को ही गलत ठहराते हुए उल्टा उसी से काउंटर सवाल पूछ लिया। ये नजारा संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देखने को मिला। मंत्री के पाक पत्रकार को दिए जवाब को सुनकर आपका भी दिल बाग-बाग हो जाएगा

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बार पाकिस्तान को भरे मंच से करारा जवाब दिया है। उन्होंने सबके सामने पाकिस्तान के एक पत्रकार की बोलती बंद कर दी, क्योंकि वो आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में एस. जयशंकर ने सवाल को ही गलत ठहराते हुए उल्टा उसी से काउंटर सवाल पूछ लिया। ये नजारा संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देखने को मिला। मंत्री के पाक पत्रकार को दिए जवाब को सुनकर आपका भी दिल बाग-बाग हो जाएगा। तो चलिए विस्तार से बताते हैं कि हुआ क्या।

पाक पत्रकार की लगाई क्लास

संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही में सभी देशों ने हिस्सा लिया और वहां भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी भारत का नेतृत्व करने पहुंचे। ये बात तो सभी जानते है कि एस. जयशंकर का रवैया बिल्कुल बेबाक और बोल्ड है। वो जो भी कहते हैं साफ और सटीक तरीके से कहते हैं। अपने बेबाक अंदाज को जारी रखते हुए जयशंकर ने पाक पत्रकार की क्लास लगा दी। दरअसल पत्रकार ने सवाल ने ऐसा किया कि किसी भी भारतीय को बुरा लग सकता है। पाक पत्रकार ने अपने सवाल में आतंकवाद को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ दिया। उसने सवाल किया कि कब तक दक्षिण एशिया आतंकवाद को झेलता रहेगा, जो लगातार नई दिल्ली, पाकिस्तान और काबुल से फैल रहा है।

ये सवाल ही गलत है- जयशंकर

इस सवाल का जवाब देते हुए एस.जयशंकर ने कहा कि ये सवाल ही गलत है, ये सवाल पाकिस्तान के मंत्री से करना चाहिए न कि भारत के मंत्री से। पाकिस्तान के मंत्री ही बता पाएंगे कि वो कब तक आतंकवाद को पनाह देंगे और उनका सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया बेवकूफ नहीं है…ये तेजी से आतंकवाद में शामिल देशों, संगठनों को पहचान लेती है…मेरी सलाह है कि आप अपने कर्मों को साफ करें और अच्छे पड़ोसी बनने की कोशिश करें..। उन्होंने आगे कहा कि चर्चा को नया मोड़ देकर या कश्मीर का राग अलाप कर आप कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि वो हमारे देश का अभिन्न अंग है और हमेशा ही रहेगा।