newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Quad summit: जापानी बच्चे ने की हिंदी में बात तो हैरान रह गए PM मोदी, फिर किया ऐसा सवाल

PM Modi in Quad summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो वो 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ वार्ता करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के टोक्यो पहुंचे हुए हैं, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। pm मोदी के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में भारतीय पहुंचे। pm मोदी को देखते ही वहां भारत माता की जय के नारे भी लगे। अब सोशल मीडिया पर pm मोदी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जापान की बच्चे pm मोदी का अनोखी अंदाज में स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं।

PM MODI..

दरअसल, टोक्यो पहुंचे pm मोदी का स्वागत करने के लिए बच्चे भी वहां पहुंचे थे। हाथों में पेंटिंग लिए बचे पीएम के स्वागत का इंतजार कर रहे थे। बच्चों को देख pm मोदी भी उनके पास पहुंचे और उनके हाथ में मौजूद पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिया। इसी दौरान जब बच्चों ने पीएम  मोदी से हिंदी में बात की तो वो हैरान रह गए। जापानी बच्चों को हिंदी बोलते देख pm मोदी के मुंह से ‘वाह! निकल जाता है और वो ये पूछते हैं कि ‘आपने हिंदी कहां से सीखी। आप इसे अच्छे से जानते हैं?’।

लगे जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे

pm मोदी का स्वागत करने के मौजूद भारतीय उन्हें देख काफी जोश में नजर आए। इस दौरान वहां भारतीयों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। वहां मौजूद भारतीयों के हाथों में पोस्टर भी दिखे जिनमें लिखा था, ‘जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं।


गौरतलब हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो वो 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ वार्ता करेंगे। इस क्वाड लीडर्स सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पहली बार शामिल होंगे। पीएम के साथ भी वो एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे।