newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: कनाडा के PM ट्रूडो पर भड़क उठे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, कहा- ये बात करने का…

G20 Summit: सूत्रों के अनुसार, कनाडा के पीएम ने भी शी जिनपिंग की गुस्से होने पर भी तुंरत जवाब दिया है। हालांकि उन्होंने बड़ी ही शांति के साथ चीनी राष्ट्रपति को शांति से समझाया।  जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि, हम हमेशा खुल अपनी बात रखते है और आगे भी ऐसी ही जारी रखेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो लीक हो गया है। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जी20 शिखर सम्मेलन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) बातचीत करते हुए नजर आ रहे है। खास बात ये है कि दोनों नेताओं के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक भी हो जाती है। बताया ये जा रहा है कि जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति किसी बात को लेकर जस्टिन ट्रूडो पर भड़क जाते है और इतना ही नहीं वो कनाडा के पीएम को नसीहत दे डालते है। वही अब दोनों नेताओं की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। खबरों के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति कनाडा के पीएम पर गुस्सा जाते है। वो सबके सामने ट्रूडो को कह देते है कि, कल आपसे जो भी हमारी बातचीत हुई है वो सब आपने अखबार और मीडिया में लीक कर दी। ये ठीक बात नहीं है, इस तरह से बातचीत नहीं हो सकती है कि सारी बातें मीडिया को बताई जाए। चीनी राष्ट्रपति ने ट्रूडो को पाठ पढ़ाते हुए कहा कि दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बातचीत में इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाता।

सूत्रों के अनुसार, कनाडा के पीएम ने भी शी जिनपिंग की गुस्से होने पर भी तुंरत जवाब दिया है। हालांकि उन्होंने बड़ी ही शांति के साथ चीनी राष्ट्रपति को शांति से समझाया। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि, हम हमेशा खुल अपनी बात रखते है और आगे भी ऐसी ही जारी रखेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो लीक हो गया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 15 नवंबर का है, जहां जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। हालांकि पहली मर्तबा है जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और कनाडा के पीएम ट्रूडो के बीच तू-तू मैं-मै हुई हो।

बता दें कि इससे पहले कल गलवान घाटी हिंसा के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात हुई थी। इस दौरान जिनपिंग पीएम मोदी की बातों ध्यान से सुनते रहे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।