newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन में ही उठे जिनपिंग के खिलाफ सुर, पूर्व सहयोगी ने कहा- बेलगाम सत्ता रहने से चीन बना दुनिया का दुश्मन

सेंट्रल पार्टी स्कूल की पूर्व प्रोफेसर ने शी जिनपिंग(Xi Jinping) पर आरोप लगाया है कि उनकी नीतियां देश को खत्म कर रही हैं। चीन के राष्ट्रपति(China President) सेंट्रल पार्टी स्कूल के अध्यक्ष होते हैं. ऐसे में इसी स्कूल की प्रोफेसर का राष्ट्रपति की आलोचना करना काफी अहम है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में बादशाहत का सपना संजोए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अब अपने ही देश में विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं। जिनपिंग के ही सहयोगी अब ये कहने लगे हैं कि, जिनपिंग जिस तरह से बेलगामी के साथ शासन कर रहे हैं, उससे चीन पूरी दुनिया का दुश्मन बन बैठा है। बता दें कि यह आरोप चीन में ही प्रोफेसर काई शिया का है।

China army

सेंट्रल पार्टी स्कूल से निलंबित की गईं प्रोफेसर काई शिया ने कहा है कि राष्ट्रपति के हाथों में बेलगाम सत्ता रहने से चीन दुनिया का दुश्मन बन गया है। चीन के धनाढ्य वर्गों और सीनियर अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए बने सेंट्रल पार्टी स्कूल की पूर्व प्रोफेसर ने शी जिनपिंग पर आरोप लगाया है कि उनकी नीतियां देश को खत्म कर रही हैं। चीन के राष्ट्रपति सेंट्रल पार्टी स्कूल के अध्यक्ष होते हैं. ऐसे में इसी स्कूल की प्रोफेसर का राष्ट्रपति की आलोचना करना काफी अहम है।

बता दें कि काई शिया को सोमवार को कम्युनिस्ट पार्टी आफ चीन से निष्कासित कर दिया गया है। इसके पीछे एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जो कि माना जा रहा है कि काई शिया का है। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में काई शिया ने शी जिनपिंग की आलोचना की है। प्रोफेसर काई ने अपनी सुरक्षा के ख्याल से चीन को छोड़ दिया है। सेंट्रल पार्टी स्कूल ने कहा कि उनकी टिप्पणी ने देश की साख को नुकसान पहुंचाया और इससे गंभीर राजनीतिक समस्याएं पैदा हुईं।

shi jinping

शिया ने अंग्रेजी अखबार द गार्जियन से कहा कि वे देश से निर्वासित होकर खुश हैं। काई शिया ने कहा, ” शी के शासनकाल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीन के लिए प्रगति की ताकत नहीं रह गई है, वास्तव में ये लोग चीन के विकास के लिए बाधक बन गए हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि सिर्फ मैं ही नहीं हूं जो पार्टी छोड़ना चाहती हूं, कई लोग हैं जो पार्टी छोड़ना चाहेंगे। मैंने कई साल पहले पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था जब मेरे बोलने के लिए जगह नहीं बची थी।”

china jinping

गौरतलब है कि चीन में सुप्रीम लीडर की तनिक भी आलोचना बर्दाश्त नहीं की जाती है। काई शिया ने कहा कि कम्युनिष्ट पार्टी में कई असंतुष्ट स्वर लेकिन वे बदले की कार्रवाई के डर से, भष्ट्राचार के झूठे आरोपों से बचने के डर से आवाज नहीं उठाते हैं। शिया काई कहती हैं कि ऐसे वातारण में जब शी जिनपिंग खुद सारे फैसले ले रहे हैं तो गलतियां अनिवार्य जैसे हो गई हैं। उन्होंने कोविड-19 का उदाहरण देते हुए कहा कि शी जिनपिंग को 7 जनवरी को ही कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली थी, लेकिन उन्होंने इसकी सार्वजनिक घोषणा 20 जनवरी को की. अगर उन्हें 7 जनवरी को जानकारी मिली थी तो वे 20 तक क्यों इंतजार कर रहे थे।