newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Elections: चुनाव प्रचार में जो बाइडन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया ये वादा

US Elections: डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि अगर वह 3 नवंबर के चुनाव में जीत जाते हैं, तो अमेरिका (America) के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) वह निशुल्क उपलब्ध कराएंगे।

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि अगर वह 3 नवंबर के चुनाव में जीत जाते हैं, तो अमेरिका (America) के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) वह निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को विलिमिंगटन, डेलावेयर में एक भाषण के दौरान बाइडन ने कहा, एक बार हमारे पास सुरक्षित और प्रभावी टीका होने के बाद, यह सभी के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा- चाहे आपका बीमा हो या नहीं हो।

corona vaccine

उन्होंने एक बार फिर कोरनावायरस महामारी (Coronavirus) को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (ट्रंप) वायरस के खिलाफ लड़ाई में हार गए हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति ने 3 नवंबर के चुनाव से पहले आखिरी और अंतिम बार ट्रंप से बहस करने के एक दिन निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया।

Corona Vaccine Nose

बहस में कोरोनोवायरस महामारी एक प्रमुख विषय था। महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना के अब तक 8,484,991 मामले सामने आ चुके हैं और 223,914 लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, जो बाइडेन इस मुद्दे पर अपनी हर रैली में ट्रंप सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

donald trump & joe biden

गौरतलब है कि तीन नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होंगे। वहीं, आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट की मॉडरेट एक अश्वेत महिला क्रिस्टन वेल्कर थी, जो 1992 के बाद से प्रेसिडेंशियल डिबेट को मॉडरेट करने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं।