कुर्सी जाने की चिंता में बोले नेपाली पीएम ओली- ‘मेरी सरकार गिराने की साजिश रच रहा है भारत’

ओली ने आरोप लगाते हुए कहा कि, इससे पहले जब उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में चीन के साथ ट्रेड‌ एंड ट्रांजिट समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, तो उनकी सरकार गिरा दी गई थी, लेकिन अब हमारे पास बहुमत है।

Avatar Written by: June 28, 2020 7:57 pm

नई दिल्ली। रविवार को नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने एक कार्यक्रम में भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, भारत मेरी सरकार गिराने की साजिश रच रहा है। ओली ने कहा कि भले ही उन्हें पद से हटाने का खेल शुरू हो गया हो लेकिन उन्हें पद से हटाना असंभव है। बता दें कि नेपाल के अंदर ही अपनी सरकार के खिलाफ असंतोष अब खुलकर सामने आ रहा है। जिसका असर है कि ओली को अपनी कुर्सी जाने का डर सता रहा है और इसका आरोप वो भारत पर लगा रहे हैं।

KP Sharma oli and Narendra Modi

अब हमारे पास बहुमत है

ओली ने आरोप लगाते हुए कहा कि, इससे पहले जब उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में चीन के साथ ट्रेड‌ एंड ट्रांजिट समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, तो उनकी सरकार गिरा दी गई थी, लेकिन अब हमारे पास बहुमत है। बता दें कि उस समय भी केपी ओली का गठबंधन ‌प्रचंड के साथ था और प्रचंड ने अपना समर्थन वापस ले लिया था, इसलिए उनकी सरकार गिर गई थी।

नए नक्शे को लेकर ओली ने कहा

नेपाल के नए नक्शे को लेकर ओली ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत से नेपाल के नेताओं ने मुझसे कहा कि अपनी जमीन को समेटते हुए जो नक्शा छापा है वह बहुत बड़ी भूल है, ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे मैंने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। प्रधानमंत्री ओली ने दावा किया था कि काठमांडू के एक होटल में उन्हें हटाने के लिए बैठकें की जा रही है और इसमें एक दूतावास भी सक्रिय है। बता दें कि ओली का इशारा भारत की तरफ है।

Nepal Prime Minister KP Sharma Oli

मैं प्रधानमंत्री पद पर बैठे रहना नहीं चाहता

उन्होंने कहा कि, ओली ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद पर बैठे रहना नहीं चाहता, लेकिन अगर मैं इस समय हटता हूं या मेरी सरकार गिरा दी जाती है, तो नेपाल के पक्ष में बोलने के लिए फिर कोई व्यक्ति हिम्मत नहीं करेगा। आज के लिए नहीं बल्कि कल के लिए, अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी इस सरकार का टिके रहना जरूरी है।

jinping and kp sharma oli

नेपाल भारत पर आश्रित देश था

भारत को लेकर ओली ने कहा कि, नेपाल अब तक सिर्फ भारत पर ही आश्रित था। हम कहने के लिए तीन ओर से भारत से घिरे हैं, लेकिन दरअसल चारों ओर से ही घिरे नजर आ रहे हैं। नेपाल भूपरिवेष्ठित देश नहीं, बल्कि भारत पर आश्रित देश था, जिसके लिए मैंने चीन के दरवाजे खोल दिए। नेपाल की भूमि पर भारत का कब्जा है। भारत ने हमारे लोगों को राशन कार्ड दे दिया है, सुविधाएं दी है और सेना लगाकर हमें हमारी जमीन पर नहीं जाने दिया गया और यहां पर कुछ लोग पॉकेट में नेपाल की नागरिकता रखकर भारत की तरफदारी कर रहे हैं।