चीन में फिर से कोरोना ने दी दस्तक, लॉकडाउन हटते ही एक ही दिन में आ गए इतने केस !

नए आए 63 केस के अलावा चीन में दो मौत भी हुई हैं, जिसके साथ ही कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3335 हो गया है।

Avatar Written by: April 9, 2020 12:28 pm
Coronavirus china

नई दिल्ली। चीन में कोरोनावायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। लंबे समय तक तबाही मचाने के बाद चीन में कोरोना के नए केस बिल्कुल बंद हो गए थे, लेकिन अब दोबारा सामने आने लगे हैं। बुधवार को यहां करीब 63 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां दूसरे फेज़ में कुल केस 1000 के पार चले गए हैं।

coronavirus china

चीनी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को जो 63 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं उनमें से 61 बाहर से आए हुए हैं। ऐसे में खतरा है कि कोरोनावायरस की लहर दोबारा चल सकती है। ये केस उस दिन सामने आए हैं, जब वुहान से काफी वक्त के बाद कर्फ्यू हटाया गया है और हजारों की संख्या में लोग अचानक बाहर निकले हैं।

Coronavirus outbreak in China

नए आए 63 केस के अलावा चीन में दो मौत भी हुई हैं, जिसके साथ ही कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3335 हो गया है। जबकि कुल केस की संख्या 81 हजार के पार चली गई है। दूसरे फेज़ में चीन में कोरोनावायरस के केस की संख्या 1104 हो गई है।

Coronavirus china

तीन महीने की मशक्कत के बाद चीन कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हुआ था, वुहान से भी करीब 73 दिनों का लॉकडाउन हटाया गया है। लेकिन अब अचानक पिछले एक हफ्ते में दोबारा कुछ नए मामले सामने आने लगे हैं। चीनी स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद लोग बड़ी संख्या में इधर-उधर आ जा रहे हैं।

76 दिन बाद खुला था वुहान शहर

corona virus china
8 अप्रैल को नये कोरोना वायरस महामारी से ग्रस्त चीन के वुहान शहर का लॉकडाउन हटाया दिया गया। वुहान शहर में 75 मार्ग नियंत्रण स्टेशनों को साथ-साथ हटाया गया। 23 जनवरी को वुहान शहर को बन्द किया गया और इसे एक बार फिर खुलने में 76 दिन लग गए। वुहान शहर की सड़क पर घूम रहे नागरिक श्या ने कहा कि हमें विश्वास हुआ कि महामारी पर विजय जरूर ही हासिल की जाएगी। और यह सबकुछ संपन्न है। दूसरे नागरिक मा ने कहा कि वह अपनी कंपनी के नुकसान को वापस जीतने के लिए कोशिश करेंगे। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसंधान के अनुसार अगर महामारी फैलने के शुरू में प्रतिबंध नहीं लगाया होता, तो वुहान के बाहर चीनी क्षेत्रों में रोगियों की संख्या सात लाख तक जा पहुंचती।

Coronavirus

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 5 अप्रैल को यह प्रकट किया कि चीन के महामारी रोकथाम की स्थिति सहज हो गयी है। लेकिन विश्व के अनेक क्षेत्रों में महामारी का फैलाव जारी रहा है। 8 अप्रैल तक अमेरिका में नये कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 3.8 लाख और मृतकों की संख्या 12 हजार तक जा पहुंची है।

केन्या के अखबार नेशनल डेली ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया महामारी को रोकने में समर्थ होने का श्रेय, इन की क्रियावादी गति, तकनीक और संस्कृति को जाता है। इन देशों के लोग सरकार के नियमों का पालन करते हैं। युगांडा के अखबार नया विजन ने अपने देश के लोगों से चीनी लोगों की अनुशासन क्षमता सीखने की अपील की। अनेक विदेशी मीडियाओं ने यह सारांश किया कि चीन सरकार को लोगों के जुटने की सुपर क्षमता प्राप्त है। दूसरी बात है कि चीनी लोगों की एकता साबित है। और सरकार के द्वारा दी गयी रोकथाम और नियंत्रण नीतियों का सख्ती से कार्यांवयन किया जा सकता है।