अब अमेरिका के विदेश मंत्री ने कोरोना को लेकर चीन पर लगाया यह इल्जाम!

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा कि, अगर चीन ने अलग फैसले लिए होते तो ना सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया को इस महामारी से निपटने के उपाय करने का अधिक समय मिलता।

Avatar Written by: May 18, 2020 4:03 pm
China America Mike Pompeo Jinping

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस को लेकर दुनिया के तमाम देश चीन को शक की निगाह से देखकर रहे हैं। यहां तक कि कोरोना महामारी की शुरुआत में चीन पर आरोप लगा कि उसने कोरोना से संक्रमित लोगों के सही आंकड़े और इसको लेकर सही जानकारी पूरी दुनिया से छिपाई।

corona research

कोरोना की जानकारी छिपाने के आरोपों में घिरे चीन पर अब अमेरिका ने जो नया आरोप लगाया है वो आरोप बेहद गंभीर है। दरअसल अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इशारों में चीन पर आरोप लगाया है कि चीन ने जानबूझकर कोरोना को फैलने दिया। पोम्पियो के मुताबिक चीनी सरकार को कोरोना फैलने के गंभीर खतरे की जानकारी पहले से ही थी लेकिन इसके बाद भी उसने अपने लोगों को देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति दी।

Mike pompeo

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा कि, अगर चीन ने अलग फैसले लिए होते तो ना सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया को इस महामारी से निपटने के उपाय करने का अधिक समय मिलता। इसके अलावा पोम्पियो ने कहा कि, इस मामले में चीन को क्या और किस तरह का दंड दिया जाना चाहिए, इस रणनीति का फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे।

Trump and china jinping

चीन पर अमेरिका के इस गुस्से के पीछे की बड़ी वजह एक नया खुलासा भी है। बता दें कि न्यूजवीक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पिछले साल दिसंबर में शुरुआती मरीजों के सैंपल्स को ही नष्ट कर दिया था।

इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने इस आरोप को मान भी लिया है। हालांकि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मेडिकल अफसर लियू डेनफेंग के मुताबिक इसके पीछे चीन की मंशा कुछ छिपाने की नहीं थी। बायोसेफ्टी कारणों से ऐसा करना जरूरी था। देश के कानून के अनुसार कई लैब संक्रामक रोगों के सैंपल्स संभालने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे संक्रामक रोगों से जुड़े सैंपल्स के स्टोरेज, स्टडी और उन्हें नष्ट करने के सख्त मानक रखे गए हैं। इसलिए या तो उन्हें पेशेवर संस्थानों को सुपुर्द किया जाता है अथवा नष्ट कर दिया जाता है।

Corona Test

फिलहाल अगर अमेरिका में कोरोना के कोहराम पर बात करें तो जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोनो वायरस के अब तक 1,482,916 मामले सामने आ चुके हैं और कम से कम 89,318 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के अब तक करीब 46 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3 लाख 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest