newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के कहर से अमेरिका में तबाही, एक दिन में हुईं दो हजार से अधिक मौत

कोरोना वायरस से मौत के मामले में इटली अभी भी सबसे ऊपर बना हुआ है। कोरोना वायरस ने इस देश में कहर बरपा दिया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक इस देश में अबतक 18849 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोना के कहर से अमेरिका का बुरा हाल है, पिछले 24 घंटे में अमेरिका दुनिया का ऐसा देश बन चुका है जहां कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। बता दें कि अमेरिका में एक दिन के अंदर दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस को लेकर आंकड़ें जारी करने वाली संस्था जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत हुई है।

AMERICA CORONA

वहीं पूरी दुनिया में लेकर कोरोना के कहर की बात करें तो शुक्रवार को दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख पार कर गई है। शुक्रवार को दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 17 लाख के आस पास पहुंच गई है, जबकि इससे मौत की संख्या एक लाख 2 हजार तक पहुंच गई है।

trump

अमेरिका में न्यूयॉर्क संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। सिर्फ इस शहर में लगभग 1 लाख 60 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं। यहां पर 5820 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि पूरे अमेरिका में 5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या 100000 से कम होंगी। बता दें कि इससे पहले ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अमेरिका में कोरोना वायरस से दो लाख से ज्यादा मौतें हो सकती हैं।

donald trump

कोरोना वायरस से मौत के मामले में इटली अभी भी सबसे ऊपर बना हुआ है। कोरोना वायरस ने इस देश में कहर बरपा दिया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक इस देश में अबतक 18849 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर नंबर स्पेन का है जहां 16081 लोगों की मौत हुई है। 13197 मौतों के साथ फ्रांस तीसरे नंबर पर है, 8958 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका का नंबर पांचवा है।