इस देश में कोरोना का एक भी मरीज नहीं, पूरी तरह हट जाएगा लॉकडाउन

कोरोना मुक्त होने के बाद भी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि, देश के बाहर से नए मामले सामने आ सकते हैं। वायरस की वजह से नागरिकों और निवासियों को छोड़कर अन्य सभी लोगों के लिए देश की सीमा बंद हैं।

Avatar Written by: June 8, 2020 3:57 pm
New Zealand Corona

नई दिल्ली। जहां पूरी दुनिया में कोरोना संकट छाया हुआ है वहीं एक देश ऐसा भी है जो कोरोना मुक्त हो चुका है। इस देश के कोरोना मुक्त होने के बाद अब आज से यहां लॉकडाउन को हटा लिया जाएगा। बता दें कि न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है कि जहां अब कोरोना का कोई केस नहीं है। जानकारी के मुताबिक इस देश में आखिरी कोरोना मरीज भी संक्रमण से उबर गया है।

New Zealand Corona

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश में पिछले 17 दिन में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। न्‍यूजीलैंड में एक महिला आखिरी कोरोना वायरस मरीज थीं लेकिन उनमें भी पिछले 48 घंटे से कोई लक्षण सामने नहीं आया है। महिला मरीज आकलैंड के एक अस्‍पताल में भर्ती है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने ऐलान किया है कि उनका देश लेवन-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा। सोमवार आधी रात से शादियों, अंतिम संस्‍कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिना किसी पाबंदी के शुरू किया जाएगा।

corona

कोरोना मुक्त होने के बाद भी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि, देश के बाहर से नए मामले सामने आ सकते हैं। वायरस की वजह से नागरिकों और निवासियों को छोड़कर अन्य सभी लोगों के लिए देश की सीमा बंद हैं। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेताया है कि देश के बाहर से नए मामले सामने आ सकते हैं। वायरस की वजह से नागरिकों और निवासियों को छोड़कर  अन्य सभी लोगों के लिए देश की सीमा बंद हैं।

France Corona pic

फिर प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन ने न्यूजीलैंड के आउट ब्रेक के दौरान सख्त लॉकडाउन लागू करके निर्णायक रूप से कार्य किया। देश में केवल 1500 स ज्यादा मामले सामने आए। इनमें  से 22 लोगों की मौत हो गई।