newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

America: ट्विटर ने लगाया बैन तो अब खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, ये होंगी खासियत

America: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस प्लेटफॉर्म ‘TRUTH Social’ को लॉन्च करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आमंत्रित किए गए यूजर्स के लिए इसका बीटा संस्करण नवंबर से उपलब्ध हो जाएगा। इसके आगे ट्रंप ने अपने इस प्लेटफॉर्म को लेकर कहा कि इसे अगले साल 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

नई दिल्ली। अमेरिका में चुनाव के बाद बड़े स्तर पर हिंसा देखने को मिली थी। इस चुनाव में ट्रंप को हार मिली थी। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर और फेसबुक ने ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। वहीं अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने इस प्लेटफॉर्म का नाम TRUTH Social बताया है। इस प्लेटफॉर्म का मालिकाना हक ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के पास होगा। इसके साथ ही अब ये ग्रुप वीडियो ऑन डिमांड सर्विस भी शुरू करने पर सोच विचार कर रहा है। इसमें एक वीडियो सर्विस भी शुरू की जाएगी जो सबहस्क्रिप्श न पर आधारित है। इस TRUTH Social पर मनोरंजन, न्यूज, पोडकास्ट‍ आदि को प्रसारित किया जाएगा। कहा ये जा रहा है कि ट्रंप मीडिया एंड टेक्नॉनलजी ग्रुप का कुल मूल्यी 1.7 अरब डॉलर है।


पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस प्लेटफॉर्म ‘TRUTH Social’ को लॉन्च करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आमंत्रित किए गए यूजर्स के लिए इसका बीटा संस्करण नवंबर से उपलब्ध हो जाएगा। इसके आगे ट्रंप ने अपने इस प्लेटफॉर्म को लेकर कहा कि इसे अगले साल 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा जो कि सिलिकॉन वैली की दिग्गवज टेक कंपनियों का मुकाबला करेगी।

taliban

तालिबान को लगाई लताड़

अपने इस प्लेटफॉर्म ‘TRUTH Social’ को लेकर जानकारी देने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में दोबारा सत्ता में आए तालिबान को भी लताड़ लगाई। ट्रंप ने कहा कि हम ऐसी दुनिया में हैं जहां तालिबान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी बड़ी मौजूदगी रखता है। वहीं, दूसरी ओर आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया है। ये स्वीकार्य नहीं है।