newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Omicron: चीन, अमेरिका और यूरोप में कोरोना के नए वैरिएंट से हाहाकार, शीतकालीन ओलंपिक पर संकट

चीन में 4 फरवरी से शीतकालीन ओलंपिक भी होने हैं। कोरोना के कारण इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चीन के शंघाई शहर में बीते 10 दिन में ओमिक्रॉन मरीजों की तादाद बढ़ी है। तियानजिन और अन्य 3 शहर भी ओमिक्रॉन की चपेट में हैं। चीन की सरकार ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया है।

बीजिंग/वॉशिंगटन। जिस चीन से पूरी दुनिया में कोरोना फैला, वहीं अब इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट ने हाहाकार मचा दिया है। दुनिया में पिछले एक दिन में 31.54 लाख नए कोरोना मामले सामने आए। वहीं, 7211 मौतें भी हुईं हैं। हालत ये है कि चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं, अमेरिका और यूरोप में भी ओमिक्रॉन का जबरदस्त प्रसार हुआ है। जबकि, इस वैरिएंट का पहला केस जिस दक्षिण अफ्रीका में आया था, वहां अब लहर कम हो रही है। चीन ने ओमिक्रॉन के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ते देखकर तमाम अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। शंघाई में पर्यटकों के आने पर भी रोक लगाई गई है। हांगकांग में भी 150 देशों के लोगों पर एक महीने आने की पाबंदी लगाई है।

चीन में 4 फरवरी से शीतकालीन ओलंपिक भी होने हैं। कोरोना के कारण इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चीन के शंघाई शहर में बीते 10 दिन में ओमिक्रॉन मरीजों की तादाद बढ़ी है। तियानजिन और अन्य 3 शहर भी ओमिक्रॉन की चपेट में हैं। चीन की सरकार ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया है। हेनान प्रांत के युझोऊ शहर में 6000, झेंगझाऊ में 5000 क्वारंटीन शेल्टर बनाए जा रहे हैं। शेन्नान, झिजोऊ और शिजियांजुआंग शहरों में भी हालात को देखते हुए सरकार सख्ती बरत रही है। बता दें कि चीन के वुहान शहर से ही कोरोना की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। तभी से चीन पर लगातार आरोप लगते रहे हैं कि उसने ही जानबूझकर कोरोना के वायरस को वुहान लैब से छोड़ा था।

irak
अब बात अमेरिका की कर लेते हैं। शुक्रवार को यहां एक दिन में 1.51 लाख नए मरीज मिले। ये रिकॉर्ड संख्या है। देश के 19 राज्यों के सभी अस्पतालों को मिलाकर जितने आईसीयू हैं, उनमें 15 फीसदी से भी कम बेड बचे हैं। अलाबामा, इंडियाना, केंटुकी और न्यू हैंपशायर प्रांतों में आईसीयू में सबसे ज्यादा मरीज हैं। डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को भी कोरोना हो गया है और इस वजह से मरीजों की देखभाल में भी मुश्किल हो रही है। उधर, यूरोप के फ्रांस और ब्रिटेन के बाद अब इटली में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने हाहाकार मचा रखा है। इटली के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने बताया कि 3 जनवरी को कराए गए सर्वे में 81 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के मिले हैं। इससे पहले इस वैरिएंट का संक्रमण सिर्फ 28 फीसदी था। वहां अब ओमिक्रॉन के मुकाबले डेल्टा वैरिएंट के महज 19 फीसदी मामले ही सामने आ रहे हैं।