newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attack on Hindu Temple: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदुओं की आस्था को पहुंचाई गई ठेस, मां काली की मूर्ति पर किया हमला

Attack on Hindu Temple: घटना बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के दौतिया गांव का है। खबर मिलते ही पुलिस मामले के जांच में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले। मूर्ति का ऊपरी हिस्सा मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर मिले हैं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया हैं। 7 अक्टूबर शुक्रवार को कंटरपंथियों ने अंग्रेजो के जमाने की काली मंदिर के अंदर घुस कर तोड़फोड़ की हैं। इस मंदिर को अंग्रेजो के जमाने से पूजा जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि हमला देर रात तीन बजे के आस पास किया गया हैं। मंदिर में किसी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी इसलिए हमलावर मंदिर में आसानी से तोड़फोड़ कर सकें, और काली मां की मूर्ती को खंडित कर दिया। घटना बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के दौतिया गांव का है। खबर मिलते ही पुलिस मामले के जांच में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले। मूर्ति का ऊपरी हिस्सा मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर मिले हैं।

बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर हमले का मामला

ऐसा कहा गया कि काली मंदिर औपनिवेशिक काल से ही हिंदुओं का पूजा स्थल रहा है। यह मामला दुर्गा पूजा खत्म होने के 24 घंटे के अंदर की हैं। दरअसल, इससे पहले भी बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर हमले होते रहे हैं, जिसमें कई हिंदुओं ने अपनी जान भी गवाई हैं। बांग्लादेश में करीब 16 करोड़ 90 लाख की आबादी हैं जिसमें लगभग 10 प्रतिशत हिंदू हैं। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इस घटना को छोड़कर, पूरे बांग्लादेश में दुर्गा पूजा का उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया हैं। वहीं इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है, और लोग इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि ‘इस्लाम ही एकमात्र धर्म है जो अपने अनुयायियों को दूसरों पर हमला करना, दूसरों को मारना और दूसरों की संपत्ति लूटना सिखाता है। इस तरह वे समाज में शांति की स्थापना करते हैं।’

बांग्लादेश में तोड़ी गई हिंदू मंदिर की मूर्ति, अंग्रेजों के जमाने से यहां हो रही है पूजा
बांग्लादेश में एक हिंदू मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह मंदिर औपनिवेशिक काल का था। कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर के एक देवता की मूर्ति तोड़ डाली। … pic.twitter.com/odQkzLbXQQ

— JALARAM HUDDA (@jalaram_hudda) October 7, 2022

बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर पर हो रहा तोड़फ़ोर निंदनीय है।

साजिश सिर्फ यहां हिंदुस्तान में नहीं पूरे विश्व को इस्लामिक देश बनाने का तैयारी बांग्लादेश पाकिस्तान से भी हिंदुओं को मंदिर तोड़ा जाता और घर जलाया जाता है