newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लोन के बोझ से दबा पाकिस्तान, पीएम इमरान खान ने कहा- अब नहीं ले सकते और कर्ज

Pakistan Loans: कर्ज की वजह पाकिस्तान(Pakistan) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी फजीहत झेलने को मिल रही है। ताजा मामला मलेशिया(Malaysia) से सामने आया है। जहां पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी को जब्त कर लिया गया और उसमें सवाल यात्रियों और चालक दल को बेइज्जत करके नीचे उतार दिया गया।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की कंगाली हालत इतनी बुरी हो गई है, कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब और कर्ज लेने से तौबा कर लिया है। बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था अब पूरी तरह से कर्ज पर चल रही है। ऐसे में पाक पर कर्जा इस कदर हो चुका है कि, पीएम इमरान खान पर विपक्षी पार्टियां सवाल उठाने लगी हैं। वहीं गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान जिनसे उम्मीदें कर रहा था, अब वही देश उसके अपना कर्ज वापस मांगने लगे हैं। ऐसे में पाक को एक कर्ज भरने के लिए दूसरा कर्ज लेना पड़ रहा है। बता दें कि पाक से कभी सऊदी अपना पैसा मांग रहा है तो कभी यूएई। पाक की बिगड़ती हालात देख इमरान खान ने यहां तक कह दिया है कि, मुल्क अब और कर्ज लेने की स्थिति में नहीं रह गया है। वैसे पाकिस्तान की मुसीबत यही नहीं खत्म होती, वहां पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत बढ़ाई गई है,ऐसे में ग्राहकों पर बढ़ रहे बोझ को लेकर इमरान खान ने कहा है कि तेल की कीमतों में इजाफे का बोझ ग्राहकों पर इसलिए डालना पड़ा ताकि देश को और अधिक कर्ज के बोझ से बचाया जा सके।

Imran Khan

 

वहीं एक निजी टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि पेट्रोलियम कीमतों को कम रखने के लिए देश और अधिक लोन नहीं ले सकता है। इसके अलावा इमरान खान ने इस बात को माना है कि, पाकिस्तानी करेंसी की वैल्यू उनके कार्यकाल में बहुत घट गई है। इमरान खान ने कहा कि रुपये की वैल्यू में गिरावट होने की वजह से पेट्रोलियम उत्पादों, दालों, घी और आयात की जाने वाली अन्य वुस्तुओं के दामों में वृद्धि देखी गई है। इमरान ने कहा, ”मौजूदा सरकार में डॉलर की वैल्यू 107 रुपये से बढ़कर 160 रुपए हो गई है, इससे भी कीमतें बढ़ी हैं।”

इसके अलावा कर्ज की वजह पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी फजीहत झेलने को मिल रही है। ताजा मामला मलेशिया से सामने आया है। जहां पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी को जब्त कर लिया गया और उसमें सवाल यात्रियों और चालक दल को बेइज्जत करके नीचे उतार दिया गया।

Imran Khan

पाक पर कर्ज के आंकड़ें को देखें तो इमरान खान की अगुआई वाली पाकिस्तानी सरकार ने कर्ज लेने में रिकॉर्ड बनाते हुए कार्यकाल के पहले साल (अगस्त 2018-अगस्त 2019) के बीच 7.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, जून 2019 तक पाकिस्तान का कुल विदेशी कर्ज 31.786 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए था। जून 2020 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का कुल विदेशी कर्ज उसकी जीडीपी के 106.8 फीसदी हो गया है।