newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: खुद के देश में पाक गृह मंत्री की है बस इतनी इज्जत कि बच्चे देखते ही मां से कहते हैं कि- ‘अम्मा वो फिर आ गया’

Sheikh Rashid: एक कार्यक्रम में पाकिस्तान(Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री मौजूद थे। अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री शेख रशीद कोरोना काल में खुद के टीवी पर बार-बार आने को लेकर बात कर रहे थे।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद, जो अब प्रमोट होकर गृह मंत्री बन चुके हैं, अपने बयान की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बता दें कि शेख रशीद अपने फालतू के बयानों के लिए पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। शेख रशीद वहीं शख्स हैं जिन्होंने अपने देश की तारीफ में कहा था कि, पाकिस्तान के पास सवा सौ और ढाई सौ ग्राम के बम हैं जो बेहद सटीक निशाना लगाते हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद का नाम एक सैक्स स्कैंडल में भी आ चुका है। सोशल मीडिया में शेख रशीद की एक डर्टी पिक्चर वायरल हुई थी, जिसमें वे एक लड़की के साथ आपत्तिजनक पोजीशन में दिखाई दे रहे थे। इन दिनों शेख रशीद अपने एक बयान की वजह से काफी चर्चा में हैं। एक बड़े कार्यक्रम में, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद रहे, वहां शेख रशीद ने कुछ ऐसा कहा कि अब उनकी काफी किरकिरी हो रही है।

Sheikh Rasheed

कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री मौजूद थे। अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री शेख रशीद कोरोना काल में खुद के टीवी पर बार-बार आने को लेकर बात कर रहे थे। इस बीच मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि ‘हम तो रोज टीवी पर 2-3 बार आते ही रहते हैं और कई बार तो हालात ऐसे हो गए हैं कि बच्चे अपनी मां को कहते हैं कि ‘अम्मा वो फिर आ गया।‘

बता दें कि इस बयान के वक्त मंच साझा कर रहे इमरान खान की भी जमकर किरकिरी हो रही है। हद तो तब हो गई है कि, जब इस वीडियो को पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया गया। इससे वीडियो को लेकर शेख रशीद को खूब मजाक बन रहा है। इस पर उनके बच्चे और मां वाले जिक्र को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

इससे पहले शेख रशीद ने अपनी आदतों के अनुसार भारत को परमाणु बम की धमकी भी दे चुके हैं। वे कह चुके हैं कि पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ काफी दमदार हथियार हैं।