
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जिन आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था अब उनको फिर से बनाया जा रहा है। आतंकी लॉन्च पैड्स को तैयार करने के लिए पाकिस्तान सरकार के द्वारा फंडिंग की जा रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई इसमें मदद कर रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एलओसी के पास के घने जंगलों में छोटे मगर हाईटेक आतंकी कैंप बनाए जा रहे हैं जिससे वो नजर में ना आएं और हमले से बचे रहें। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से आजतक ने यह दावा किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन लॉन्च पैड्स को दोबारा तैयार कराया जा रहा है उनमें मसरूर, चपराल, लूनी और शकरगढ़ के ड्रोन सेंटर हैं। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई पीओके में 13 लॉन्चिंग पैड्स को फिर से तैयार करा रही है। ये केल, शारदी, दुधनियाल, अथमुगम, जूरा, लीपा वैली, पछिबन चमन, तन्डपानी, नयाली, जनकोट, चकोटी, निकैल, फारवर्ड कहुता इलाके में मौजूद हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार आतंकी लॉन्च पैड्स को फिर से एक्टिवेट किए जाने का भी प्रयास हो रहा है। इन लॉन्च पैड्स को थर्मल सेंसर, लो-फ्रीक्वेंसी रडार सिस्टम और एंटी ड्रोन से लैस बनाया जा रहा है।
हाल ही में बहावलपुर में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी जिसमें आईएसआई अधिकारियों समेत जैश, लश्कर, हिजबुल और टीआरएफ समेत अन्य आतंकी संगठनों के टॉप लीडर शामिल हुए थे। आपको बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि भारतीय हमलों में मरने वालों को मुआवजा दिया जाएगा साथ ही क्षतिग्रस्त इमारतों का पुनर्निर्माण काम भी सरकार कराएगी। आपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने सटीक हमला करते हुए बहुत से आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए थे।