newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India: भारत से घबराया पाकिस्तान, ना पड़ जाए लेने के देने इसलिए अपने मीडिया को कहा पॉजिटिव चीजें दिखाओ

India: इसी मामले में भारतीय मीडिया (Indian Media) की तरफ से जिस तरह की कवरेज की गई है उससे पाकिस्तान (Pakistan) घबरा गया है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी (Pakistan Minister Fawad Chaudhary) भले इस बयान पर सफाई दे चुके हैं। लेकिन भारतीय मीडिया के इस प्रकरण पर कवरेज से पाकिस्तान कितना डरा हुआ है इसका उदाहरण है पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज (Pakistani I&B Minister Shibli Faraj) का बयान।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 2019 में हुए पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को जहां एक ओर भारत सरकार पाकिस्तान की कायराना हरकत बता रही थी। भारत सरकार की तरफ से इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित बताया गया। उसके ठीक बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को इसका पूरा जवाब भी दिया गया। लेकिन तब पाकिस्तान ने इस मामले को पूरी तरह से झूठी बात बताकर खारिज कर दी। भारत में भी विपक्षी दल के नेता इस मामले को लेकर सरकार को घेरते नजर आ गए। सरकार को इसको लेकर बारबार विपक्ष के निशाने पर रहना पड़ा। अब पाकिस्तान ने कबूल लिया है कि पुलवामा आतंकी हमले में उसका ही हाथ था।

आपको बता दें कि भारत लगातार इस बात के सबूत दे रहा था कि पुलवामा में हुए हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से लगातार इस बात को दोहराया जा रहा था कि भारत उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन आज पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने अपने संसद में खड़े होकर कह दिया कि पुलवामा हमला इमरान सरकार की बड़ी कामयाबी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने यह बात वहां की संसद में खड़े होकर कहा।


पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला किया गया था और इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी कार को सेना के काफिले से भिड़ा दिया था। फवाद चौधरी उस बात का जवाब दे रहे थे जिसमें पाकिस्तान के एक वरिष्ठ विपक्षी नेता अयाज सादिक ने कहा है कि एक बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि यदि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को नहीं छोड़ा जाता को भारत “रात नौ बजे” पाकिस्तान पर हमला कर देगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सादिक के अनुसार जब कुरैशी यह कह रहे थे तब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के पसीने छूट रहे थे और उनके “पैर कांप रहे थे।”

fawad chaudhry

इसी घटना का जिक्र करते हुए अयाज सादिक ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधा है। अयाज सादिक के दावों के बाद पाकिस्तान की सरकार की थू-थू हो रही है। उनके इसी बयान का फवाद चौधरी जवाब दे रहे थे।

Imran Khan

इसी मामले में भारतीय मीडिया की तरफ से जिस तरह की कवरेज की गई है उससे पाकिस्तान घबरा गया है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी भले इस बयान पर सफाई दे चुके हैं। लेकिन भारतीय मीडिया के इस प्रकरण पर कवरेज से पाकिस्तान कितना डरा हुआ है इसका उदाहरण है पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज का बयान। पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पाकिस्तान की संसद में अभिनंदन को लेकर जो बयान दिया गया था उसे भारतीय मीडिया में जोरशोर से उठाया जा रहा है। शिबली ने अपने मीडिया को कहा कि वे अपन देश के बारे में पॉजिटिव चीजें दिखाएं। शिबली फराज ने अपने देश के विपक्षी दलों को कहा कि वे अपने फायदे के लिए इस तरह की चीजें उठा रहे हैं।

पुलवामा हमले का सच सामने आने पर पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के सच को पाकिस्तान की संसद में संसद में स्वीकार किया गया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब पूरा देश पुलवामा हमले के बाद दुखी था कुछ लोग ‘‘स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति’’ कर रहे थे।

PM Modi Civil

मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान की संसद में स्वीकार किया कि 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के लिये उनका देश जिम्मेदार है। इस हमले के बाद दोनों देश जंग के मुहाने पर आकर खड़े हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी यहां देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्‍लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर ‘स्‍टैचयू ऑफ यूनिटी’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।