संसद में बोले इमरान के सांसद, सरकार दे टिड्डियां खाने की इजाजत इससे रूक सकता है कोरोना

फाटयाना ने कहा, ‘कहा जा रहा है कि टिड्डियां खाने से इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ती है। सरकार इस दावे की जांच कराए और अगर ऐसा होता है तो जनता को इसकी मंजूरी दे। पाकिस्तानी खुद ही कोरोनावायरस का काम तमाम कर देंगे।’

Avatar Written by: June 25, 2020 3:18 pm
Riaz fatyana

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने हाहाकार मचा रखा है। वहीं जिस कोरोना से पूरी दुनिया परेशान है उससे निपटने के लिए पाकिस्तान के एक सांसद ने अजीबो-गरीब नुस्खा बताया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सांसद ने कोविड-19 के इलाज के लिए टिड्डियां खाने की सलाह दी है।

Riaz fatyana

बुधवार को पाक संसद में कोरोनावायरस पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद रियाज फाटयाना ने कहा है कि टिड्डियां खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने सरकार से इसकी जांच कराने की मांग भी की है।

Riaz fatyana

रियाज फाटयाना ने कहा, ‘कहा जा रहा है कि टिड्डियां खाने से इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ती है। सरकार इस दावे की जांच कराए और अगर ऐसा होता है तो जनता को इसकी मंजूरी दे। पाकिस्तानी खुद ही कोरोनावायरस का काम तमाम कर देंगे।’

कानून और इंसाफ मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष रियाज ने कुछ दिन पहले देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर महंगाई पर काबू पाना है तो लोगों को महंगी वस्तुएं नहीं खानी चाहिए।