newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: अपने देश में रह रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करनेवाले पाकिस्तान को चिंता, भारत में रह रहे मुसलमानों की

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) ने आपनी आजादी के बाद से जिस तरह से अपने यहां रह रहे अल्पसंख्यकों (Minority) पर अत्याचार किया उसकी कहानी पूरी दुनिया से छिपी नहीं है। हर दिन पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार की खबरें आम हैं। वहां अल्पसंख्यकों को मजबूर कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आपनी आजादी के बाद से जिस तरह से अपने यहां रह रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया उसकी कहानी पूरी दुनिया से छिपी नहीं है। हर दिन पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार की खबरें आम हैं। वहां अल्पसंख्यकों को मजबूर कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनकी बहन बेटियों और औरतों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है वह शायद ही किसी और देश में हो रहा होगा। लेकिन पाकिस्तान जो पूर्णतः अपने आप को एक इस्लामिक देश घोषित कर चुका है उसे चिंता भारत की है। पाकिस्तान के इंडियन स्टडीज सेंटर (ISC) इस्लामाबाद में 16 दिसंबर को एक सेमिनार का आयोजन किया जाना तय हुआ है।

Ganesha Statue Pakistan

वर्चुअल माध्यम से किए जा रहे इस कार्यक्रम में जो विषय रखा गया है उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद (ISSI) की तरफ से इंडियन स्टडीज सेंटर (ISC) ने जो कार्यक्रम रखा है उसका विषय है भारत में हिंदुत्वा की सोच और समूह विशेष के भीतर एक देश या संगठन का दूसरे पर आधिपत्‍य या प्राधानता। इस विषय से ही आप समझ गए होंगे कि पाकिस्तान इस विषय पर सेमिनार आयोजित कर क्या बताना चाहता है।

Pakistan Temple

पाकिस्तान के इस्लाबाद से आयोजित होनवाले इस एक दिवसीय सेमिनार में जिस विषय पर चर्चा होनी है वह भारत में हिंदुत्व की सोच, संघ की विचारधारा और साथ ही इसके केंद्र में दिंदू धर्म और भारत में अल्पसंख्यकों की दशा को रखा गया है। जबकि पाकिस्तान अच्छी तरह जानता है कि पूरी दुनिया में भारत अकेला देश है जहां अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और लोकतांत्रिक तरीके से वह अपने सारे अधिकारों का पूर्णतः उपयोग कर रहे हैं।

Imran Khan Pakistan

लेकिन पाकिस्तान इस सेमिनार के जरिए दुनिया को यह बताने की जुगत में हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों के साथ निम्न स्तर का व्यवहार हो रहा है और यहां संघ और यहां की सरकार के द्वारा हिंदुत्व की सोच को इन अल्पसंख्यक समूहों पर थोंपा जा रहा है। यहां कार्यक्रम की शुरुआत कुरान के पाठ के साथ होगा। इसके बाद इसमें जो संवाद के विषय रखे गए हैं उसमें राजकीय आतंकवाद का हिंदुत्व घोषणापत्र, धर्मनिरपेक्षता से अतिवाद तक हिंदू राष्ट्रवाद, हिंदुत्वा के जरिए मानवाधिकार का उल्लंघन एक कानूनी परिप्रेक्ष्य में, संघ का उदय: पाकिस्तान के निहितार्थ।

Pakistan Temple

इन विषयों पर संवाद कर पाकिस्तान के द्वारा जो साबित करने की कोशिश है उससे उसका ही सच उजागर होनेवाला है। क्योंकि पूरी दुनिया को पता है कि आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान भारत के लिए पहले से ही खतरा बना हुआ है। सीमा पार से भारत के खिलाफ आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने और पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ जो उसके देश में हो रहा है वह सर्वविदित है। ऐसे में पाकिस्तान की मंशा इस सेमिनार के आयोजन की सूचना के साथ ही सवालों के घेरे में आ गई है।