newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान दुर्घटना में 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत पर PM मोदी ने शोक जताया, ट्वीट में कही ये बात

इस हादसे से करीब चार महीने पहले भी सिंध में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर दर्दनाक हादसा हो चुका है। जहां लाहौर जा रही एक बस की ट्रेन से टक्कर हो गई थी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में लाहौर के पास शेखपुरा जिले में एक यात्री बस और एक ट्रेन की टक्कर में 19 सिख तीर्थयात्रियों की हुई मौत पर शुक्रवार को शोक जताया है। मोदी ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों की त्रासदीपूर्ण मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी आत्मा उनके परिवारों और मित्रों के साथ है।”

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रार्थना करेंगे कि घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। सिख श्रद्धालु लाहौर में एक गुरुद्वारे से बस में सवार होकर पेशावर जा रहे थे, और इसी दौरान कराची से लाहौर जा रही रेलगाड़ी ने एक क्रॉसिंग पर बस को टक्कर मार दी। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि घायल लगभग 60 लोगों में से अधिकांश की हालत नाजुक है।

Modi tweet on pakistan

इस हादसे को लेकर स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान रेलवे और रेस्क्यू टीम ने हादसे के तुरंत बाद पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ये हादसा शेखुपुरा के नजदीक एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री ननकाना साहिब से लौट रहे थे। हादसे के बाद पाकिस्तान के रेलवे मंत्री राशिद शेख ने अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी हादसे पर दुख जताया है।

Pakistan Train

बता दें कि इस हादसे से करीब चार महीने पहले भी सिंध में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर दर्दनाक हादसा हो चुका है। जहां लाहौर जा रही एक बस की ट्रेन से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।