newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajab-Gazab News: स्पेन में पीएम पेद्रो सांचेज जारी करेंगे अजीबोगरीब फरमान, बिजली बचत के लिए टाई पर लगेगी पाबंदी

Ajab-Gazab News: स्‍पेन समेत यूरोप के कई देश इस समय बिजली संकट से जूझ रहे हैं। स्पेन के पर्यावरण मंत्रालय ने एयर कंडीशनर्स का तापमान 27 डिग्री पर रखने का आदेश पहले ही दे रखा है। यूरोप देशों में बिजली-संकट यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग की वजह से और गहरा गया है

नई दिल्ली। बिजली की खपत को कम करने के लिए स्‍पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। सांचेज 1 अगस्‍त 2022 को एक ऐसे प्‍लान को मंजूरी देने वाले हैं जिसके बारे में जानकर लोग खुद ही नहीं समझ पा रहे हैं कि किया क्या जाए और ये फायदेमंद कैसे है? दरअसल, सांचेज ने लोगों से शर्ट पर टाई न बांधने की अपील की है। उन्‍होंने लोगों को अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उन्‍होंने सिर्फ शर्ट पहनी है, उसी तरह से ऑफिस जाने वाले लोगों को बिना टाई के केवल शर्ट और पैंट पहन कर ही जाना चाहिए। उनके अनुसार, टाई न पहनने से गर्मी कम लगती है। सांचेज ने अपने एक भाषण में कहा, ‘ देखिए, मैंने टाई नहीं पहनी है और मैंने अपने मंत्रियों से भी ऐसा करने से मना कर दिया है।’ इस भाषण के दौरान सांचेज ने नीले रंग का सूट और सफेद रंग की शर्ट पहनी थी।

सांचेज के अनुसार, ऐसा करके वो बिजली की बचत करने में अपना योगदान कर रहे हैं। गौरतलब है, कि स्‍पेन समेत यूरोप के कई देश इस समय बिजली संकट से जूझ रहे हैं। स्पेन के पर्यावरण मंत्रालय ने एयर कंडीशनर्स का तापमान 27 डिग्री पर रखने का आदेश पहले ही दे रखा है। यूरोप देशों में बिजली-संकट यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग की वजह से और गहरा गया है, साथ ही इनकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली है। इससे पहले साल 2011 में जापान ने भी ‘सुपर कूल बिज’ नाम की एक ऐसी ही मुहिम शुरू की थी।

इसके तहत ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को फार्मल शर्ट और टाई की जगह अपनी पसंद के कपड़े पहनने की छूट दी गई थी। वहीं, ब्रिटेन में राजनेताओं से संसद में सूट की जगह केवल शर्ट और पैंट पहनकर आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, स्‍पेन में घरों और ऑफिसेस के दरवाजे बंद रखने की सलाह भी दी गई है, ताकि ठंडक बनी रहे।