अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में हुई 1433 मौत

अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश बन गया है जहां कोरोना की वजह से 20000 से अधिक मौतें हुई हैं। इस जानलेवा वायरस की वजह से सोमवार को दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 165,216 हो गई।

Avatar Written by: April 21, 2020 8:51 am
america corona death

नई दिल्ली। कोरोना के कहर से दुनिया के कई देश बेहाल हैं लेकिन अमेरिका की हालत सबसे ज्यादा खराब चल रही है। ऐसे में वहां पिछले 24 घंटे में 1433 मौतें हुई हैं। अमेरिका में इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब 42000 से अधिक हो गई है। इसके अलावा फ्रांस में 547 नई मौतें हुई हैं, जिससे वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 20000 पहुंच गई।

Jammu Kashmir Corona icon

आपको बता दें कि अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश बन गया है जहां कोरोना की वजह से 20000 से अधिक मौतें हुई हैं। इस जानलेवा वायरस की वजह से सोमवार को दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 165,216 हो गई। एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक 193 देशों में 2,403,410 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है जिनमें से 5,37,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

America corona case

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर जारी आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल अधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 40,683 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 7,59,786 है। इनमें से 70,980 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

Corona nanomaterial

वहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पाबंदियों में कुछ ढील के बीच देशवासियों का आह्वान किया कि वे कोरोना वायरस की महमारी के खिलाफ लड़ाई में अनुशासित रहें। उन्होंने आगाह किया कि अभी जीत का दावा करने से पहले लंबा सफर तय करना है।