newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Earthquake In Turkey: तुर्की में शक्तिशाली भूकंप का कहर, 7.8 तीव्रता के झटकों से भर-भराकर ढहीं इमारतें

Earthquake In Turkey: सुबह 4:17 बजे (स्थानीय समयानुसार) तुर्की (Turkey) के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में शक्तिशाली भूकंप (Powerful Earthquake) के झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि लोगों को संभलने का वक्त तक नहीं मिला। कई इमारतें भूकंप की वजह से ढह गई जिनके मलबे में लोगों के दबे होने की भी खबर है।

नई दिल्ली। तुर्की में तेज भूकंप के झटकों (Earthquake In Turkey) से धरती हिली है। यहां सुबह 4:17 बजे (स्थानीय समयानुसार) तुर्की (Turkey) के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में शक्तिशाली भूकंप (Powerful Earthquake) के झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि लोगों को संभलने का वक्त तक नहीं मिला। कई इमारतें भूकंप की वजह से ढह गई जिनके मलबे में लोगों के दबे होने की भी खबर है।

Earthquake In Turkey.

इतनी रही शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता

बताया जा रहा है कि ये झटके तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में शक्तिशाली भूकंप (Powerful Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता मापी गई। इन भूकंप (Earthquake) के झटकों से कई इमारतों के तो जमीदोज होने की खबर है ही साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि इससे भारी जान-माल का भी नुकसान हुआ है।

Earthquake In Turkey

सबसे ज्यादा नुकसान तुर्की और सीरिया में…

बीएनओ न्यूज की मानें तो स्थानीय समय सुबह करीब 4:17 बजे लगे इन झटकों के बाद हाई अलर्ट (alert) जारी किया गया है। सबसे ज्यादा नुकसान तुर्की और सीरिया में होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी सामने आए हैं जिनमें इमारत मलबे में तब्दील हुई नजर आ रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है कि ये वीडियोज तुर्की में आए झटके के बाद के ही हैं…