कोविड-19 : नेतन्याहू, पुतिन ने महामारी के खिलाफ सहयोग के लिए जताई सहमति

वर्तमान में इजराइल में लॉकडाउन लागू है। हेल्थ मिनिस्ट्री के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, यहां अभी तक कुल 8,904 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 57 लोगों की मौत हो चुकी है।

Avatar Written by: April 7, 2020 10:23 am

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन पर चर्चा के दौरान कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने और इस बाबत आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी। कोविड-19 महामारी के खिलाफ सोमवार को अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद में सहयोग करने को लेकर उनके और पुतिन के बीच सहमति बनी है।

Benjamin Netanyahu and putin

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इजराइल कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के लिए आवश्यक टेस्टिंग किट और रेस्पिरेटर की कमी से जूझ रहा है। नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, “दोनों देशों के नागरिक स्वदेश लौट सकें इसको लेकर भी दोनों नेताओं में रूस और इजराइल के बीच मूवमेंट को सक्षम बनाने को लेकर भी सहमति बनी।”

Benjamin Netanyahu and putin
वर्तमान में इजराइल में लॉकडाउन लागू है। हेल्थ मिनिस्ट्री के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, यहां अभी तक कुल 8,904 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 57 लोगों की मौत हो चुकी है।