newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कब खत्म हो सकता है कोरोना का कहर, अमेरिका के पांच सौ से ज्यादा विशेषज्ञों ने बताया समय!

हवाई यात्रा के सवाल पर 20 फीसदी ने कहा कि वह इन्हीं गर्मियों में हवाई यात्रा करेंगे जबकि 44 फीसदी ने कहा कि वह 3 से 12 महीने बाद ऐसा करना पसंद करेंगे वहीं 37 फीसदी का कहना है कि वह ऐसा 1 साल बाद करेंगे।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया को कोरोना के खात्मे का इंतजार है, जहां इसकी चपेट में अबतक 72 लाख लोग आ चुके हैं वहीं अमेरिका के पांच सौ से अधिक विशेषज्ञों ने इसके खत्म होने का समय भी बताया है। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के असर को लेकर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने 511 विशेषज्ञों के बीच एक सर्वेक्षण किया है।

Spain Corona

इसके जरिये यह जानने की कोशिश की गई है कि आने वाले दिनों में कोरोना का उनकी जिन्दगी पर क्या प्रभाव पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार इन विशेषज्ञों ने कोई गाइडलाइन्स जारी नहीं की है, बल्कि अपनी निजी जिन्दगी के बारे में लोगों को बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, 41 फीसदी लोग सैलून या बार्बर श़ॉप जाने को लेकर कहा है कि जल्द ही किसी सैलून में जाएंगे। हालांकि 39 फीसदी का कहना है कि वह 3 से 12 महीने तक इंतजार करेंगे।

वहीं 19 फीसदी ने कहा कि वह ऐसा 1 साल बाद ही करेंगे जबकि 1 फीसदी ने कहा कि अब वह कभी हेयर कट नहीं लेंगे। संभावित छुट्टी पर जाने से जुड़े सवाल पर 56 फीसदी ने कहा कि वह ड्राइविंग डिस्टेंस फॉलो करते हुए छुट्टी पर जाएंगे। वहीं 26 फीसदी ने कहा कि ऐसा करने में 3 से 12 महीने का वक्त लग सकताहै साथ ही 18 फीसदी ने कहा कि वह ऐसा 1 साल बाद ही करेंगे।

uttrakhand corona

डॉक्टरों से मिलने को लेकर 60 फीसदी ने कहा कि वह इन गर्मियों में ही डॉक्टरों से मिलेंगे। वहीं 29 फीसदी ने कहा कि ऐसा करने में उन्हें 3 से 12 महीने लगेंगे जबकि 11 फीसदी ने कहा कि वह 1 साल बाद डॉक्टर से मिलेंगे। साथ ही 1 फीसदी से कम लोगों ने कहा कि अब वह डॉक्टर से कभी नहीं मिलेंगे। बाहर निकलने और लोगों से मिलने को लेकर  64 फीसदी ने कहा कि वह बिना किसी सावधानी के लोगों से मिलेंगे।

वहीं 16 फीसदी ने कहा कि ऐसा करने में उन्हें 3 से 12 महीने का वक्त लग सकता है। साथ ही 17 फीसदी से ने कहा कि वह 1 साल से ज्यादा वक्त तक सावधानियों का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही 3 फीसदी ने कहा कि अब वह बिना सावधानी के कभी किसी से नहीं मिलेंगे। 32 फीसदी लोग ये मानते हैं कि वो गर्मियों में छोटी डिनर पार्टी कर सकते हैं लेकिन 46 फीसदी ने डिनर पार्टी को लेकर कहा कि वह 3 से 12 महीने बाद ऐसा करेंगेकरेंगे। वहीं 21 फीसदी ने कहा कि इसके लिए वह एक साल तक रुक सकते हैं।

CORONA WHO

फिलहाल इस रिपोर्ट को देखें तो कोरोना की वजह से अधिकतर लोग सामान्य सोशल लाइफ के लिए 3 से 12 महीने का समय ले रहे हैं, ऐसे में कोरोना का प्रकोप कबतक रहेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां कई देशों में मामले कम हुए हैं तो वहीं कई ऐसे देश हैं, जहां अब भी मामले बढ़ रहे हैं और कई देशों में अब भी मामला बढ़ने का खतरा मौजदू है।