newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रूस ने मारी बाजी, कोरोना वैक्सीन बनाने को लेकर सभी ट्रायल सफल होने का किया दावा

दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन का वालंटियर्स पर ट्रायल पूरा हो गया है। इसी के साथ रूस ने कोरोना वैक्‍सीन पर बाजी मार ली है।

मास्‍को। दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन का वालंटियर्स पर ट्रायल पूरा हो गया है। इसी के साथ रूस ने कोरोना वैक्‍सीन पर बाजी मार ली है।रूस की Sechenov First Moscow State Medical University ने यह दावा किया है।

corona vaccine

वालंटियर्स पर 18 जून से ट्रायल शुरू किए थे। अगर यह दावा सच है तो कोरोना वैक्‍सीन डेवलपमेंट में रूस सबसे आगे निकल गया है क्‍योंकि अभी तक किसी और वैक्‍सीन का ट्रायल पूरा नहीं हो सका।

corona vaccine trial

चीन, अमेरिका और अन्‍य कई देशों की वैक्‍सीन ट्रायल के फेज 2 या 3 में हैं। कुछ वैक्‍सीन तो ट्रायल के शुरुआती दौर में ही फेल हो गईं मगर रूस ने पहली वैक्‍सीन की सफलता का दावा किया है।

vaccinecoronavirus

यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी डायरेक्‍टर वदिम तरासोव के मुताबिक गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने यह वैक्‍सीन तैयार की है। उन्‍होंने स्‍पतनिक से बातचीत में कहा कि सारे सेफ्टी स्‍टैंडर्ड्स पर खरा उतरने के बाद ही वैक्‍सीन का ट्रायल पूरा हुआ है।