Corona Vaccine को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, ट्रायल के आखिरी दौर में पहुंची इस देश की दवा

रूस की डिफेंस मिनिस्‍ट्री ने जो वैक्‍सीन बनाई है, वह ट्रायल के आखिरी दौर में पहुंच गई है। वैक्‍सीन जिन्‍हें दी गईं, उनमें कोरोना वायरस के प्रति इम्‍यूनिटी डेवलप होते देखी गई है।

Avatar Written by: July 11, 2020 12:10 pm
corona vaccine

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच रूस से एक राहत भरी खबर सामने आई है। रूस की डिफेंस मिनिस्‍ट्री ने जो वैक्‍सीन बनाई है, वह ट्रायल के आखिरी दौर में पहुंच गई है। वैक्‍सीन जिन्‍हें दी गईं, उनमें कोरोनावायरस के प्रति इम्‍यूनिटी डेवलप होते देखी गई है। गौरतलब है कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.24 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 559,000 से अधिक हो गई हैं।

corona vaccine

रूसी वैक्‍सीन असरदार, कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं

रशियन डिफेंस मिनिस्‍ट्री की वैक्‍सीन क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल स्‍टेज में पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, जिन्‍हें वैक्‍सीन दी गई है उनको कोई दिक्‍कत महसूस नहीं हो रही। न ही वैक्‍सीन के किसी तरह के साइड इफेक्‍ट्स देखनो को मिले हैं।

corona vaccine trial

बता दें कि वालंटियर्स पर टेस्टिंग में सामने आया कि वे कोरोना के प्रति इम्‍यूनिटी डेवलप कर रहे हैं। प्रोटोकॉल के तौर पर वालंटियर्स का रेगुलरली ऐंटीबॉडी टेस्‍ट किया जाता है।

vaccinecoronavirus

मई में हुआ था क्लीनिकल ट्रायल

आर-फार्म के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मिखायल सोमसोनोव के मुताबिक, कई देशों में हुए इसके क्लीनिकल ट्रायल में ये साबित हुआ है कि कोरोनाविर तेजी से संक्रमण और वायरस के रेप्लिकेशन को रोकती है। रशिया के सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के हेड तात्यान रायजेनत्सोवा के मुताबिक, दवा का ट्रायल मई में शुरू हुआ था, यह अब तक 110 मरीजों का इलाज कर चुकी है। हालांकि दवा की रिसर्च रिपोर्ट जर्नल में प्रकाशित हुई है या नहीं, इस पर तात्यान रायजेनत्सोवा ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।